दिल्ली-संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन। संसद के दोनों सदनों में प्राइवेट मेंबर बिजनस डे है। इसके तहत संसद के दोनों सदनों में सांसद विभिन्न मुद्दों पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और जेपी नड्डा अपने-अपने मंत्रालय से जुड़े विधेयकों को लोकसभा में पेश करेंगे।
दिल्ली-लोकसभा ने गुरुवार को लंबी बहस और संशोधन प्रस्ताव के बाद ऐतिहासिक मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 पास कर दिया है। लोकसभा में यह बिल पास होते ही मुस्लिम महिलाओं के चेहरे खिल उठे। साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी मेज थपथपाकर खुशी जाहिर की।
फिरोजाबाद-आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद का दौरा करेंगे। दोनों एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे। फिरोजाबाद में रहने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन के पिता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्मार्थ अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और दिव्यांगों को उपकरण बाटेंगे।
इलाहाबाद--इलाहाबाद में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक चल रही है। 13 अखाड़ों के महंत, साधु संत शामिल हुए बैठक में। कुंभ मेले को लेकर चर्चा हो रही है। बाघंबरी मठ में हो रही है बैठक।
वाराणसी- बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाइलामा आज 4 दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे है। वे सारनाथ स्थित तिब्बत शिक्षण संस्थान में 1 जनवरी 2018 को यूनिवर्सिटी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 5 दिनों तक होगा अध्यात्म, दर्शन और विज्ञान का संगम।
देहरादून--आज पीएफसी की टीम राजधानी का दौरा करेगी। ऊर्जा विभाग की आरएपीडीआरपी योजना में सुस्त चाल की होगी समीक्षा। 31 मार्च 2018 को पूरा हो रही है योजना।
गोरखपुर-शोहदों की छेड़खानी से तंग नाबालिग दलित छात्रा ने लगाई आग, हालत गंभीर--यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ में कानून व्यवस्था का हाल बुरा है।
शामली-बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के दौरान पंचकुला मे हुई हिंसा के आरोपियों की तलाश मे हरियाणा पुलिस ने शामली स्थित राम रहीम आश्रम में छापा मारा। हरियाणा से आयी एसआईटी की टीम ने कांधला थाना क्षेत्र के गाँव लिलोंन स्थित आश्रम मे आरोपियों की तलाश की। एक लाख के इनामी आदित्य इंसा व पचास पचास हजार के चार अन्य इनामियों की तलाश मे टीम ने आश्रम के गेट पर पोस्टर चस्पा कर दिए है।
हाथरस- अवैध शराब तस्करी के कई मामलों मे वाछिंत बदमाश सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना सादाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौधरी चरण सिंह तिराहे से गिरफ्तार किया। सनी पर 15 हजार रुपए का इनाम था।
फतेहपुर-जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव में पशु बांधने की जमीन का विवाद इतना बढ़ गया की दबंगांे की धमकी व छेड़खानी से आजिज दो सगी बहनों ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया। दोनों लड़कियों के पिता की हाल में मौत हुई है। दोनों बेहद डरी हुई हैं।
फतेहपुर-बुधवार को शासन ने अवैध खनन के मामले में फतेहपुर जिले के एसडीएम अमित भट्ट समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन निकम्मे अफसरों की काली कमाई का रैकेट यही नहीं रुकता। निलंबित एसडीएम अमित भट्ट ने अवैद्य खनन के जरिये अर्जित की गई काली कमाई से अपने ही तहसील क्षेत्र में हाइवे के किनारे करोड़ो की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी। अपनी माँ तरुण देवी और अपने ही एक दोस्त अभिनव के नाम करवाया दिया। 18 नवम्बर 2017 को कराए गए बैनामे जो भी किया गया वो किसी भूमाफिया के कारनामो से कम नहीं है। निलंबित एसडीएम के अमित भट्ट के दोस्त अभिनव बर्तमान समय मे लखीमपुरखीरी जिले में बतौर जिला पूर्ति अधिकारी के पद में तैनात है।
बलरामपुर-अशिक्षा की टीस ऐसी उभरी जिसने एक शख्स को उल्टे शब्दों का बाजीगर बना दिया। उल्टे शब्दो का यह अनोखा बाजीगर 17 भाषाओ में धारा प्रवाह उल्टा लेखन करता है। ये है बलरामपुर के राम कृपाल। पिता की मृत्यु के बाद मजदूरी करने पर मजबूर रामकृपाल के जीवन को एक छोटी सी घटना ने ऐसा बदल दिया कि वह उल्टे लेखन का उस्ताद बन गया।
प्रतापगढ़-अपने जिंदा होने की गुहार लगा रहे बुजुर्ग दपत्ति। अफसर बता रहे कागजों में मृतक। बुजुर्ग लखपत्ति देवी और उसके पति का नहीं है कोई सहारा। लखपत्ति को मृतक बता दोबारा मृतक सुखराजी के नाम कर दिया गया जमीन का पट्टा। डीएम शंभू कुमार के आवास पहुंच कर गरीब दंपत्ति ने लगायी इन्साफ की गुहार। रानीगंज तहसील के खाखापुर गाँव का मामला।
हल्द्वानी-हल्द्वानी के गौलापार में करीब 76 करोड़ की लागत से बन रहे आईएसबीटी पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। पूरे उत्तराखंड का सबसे बड़ा यह प्रोजेक्ट करीब 20 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा था। कैबिनेट के इस फैसले के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है।
सितारगंज-प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा के उत्थान के लाख दावे करे लेकिन धरातल पर तस्वीर बड़ी ही बदरंग है। सितारगंज के बालिका इंटर कॉलेज में पड़ने वाली बारह सौ छात्राएं सिस्टम की मार को झेल रही है। जीजीआईसी सितारगंज में भवन, पानी,शौचालय आदि की सुविधा नहीं है।
बिजनौर--यहां की नगर पंचायत बढ़ापुर मंे करोडों रुपये के विकास कार्यों की फाईलें गुम होने का विज्ञापन अखबार में छपवाकर नगर पंचायत खुद ही विवादांे के घेरे मे घिर गयी है। इस मामले को लेकर पूर्व चैयरमेन शराफत हुसैन ने नगर पंचायत पर सवाल उठाए हैं।
नैनीताल--4 बार राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल और 1 कांस्य पदक विजेता महिला खिलाड़ी का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप। देहरादून विकाश नगर की बॉक्सिंग खिलाड़ी ने खेल सचिव धर्मेन्द्र भट्ट, और साई कोच भास्कर भट्ट पर लगाया 1 साल से उत्पीड़न करने का आरोप। बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण पर भी लगाया दबाव डालने का आरोप लगाया है।
नोएडा- नोएडा से लापता किशोरियां गाजियाबाद के इंद्रापुरम में मिली। फेज तीन क्षेत्र के सेक्टर-67 स्थित झुग्गियों के दो परिवार से लापता हुए तीन किशोरियां को पुलिस ने गाजियाबाद के इंद्रापुरम से सकुशल बरामद कर लिया है।
देहरादून- आंख में मिर्च डालकर 23 लाख की लूट के मामले का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि लूट की कहानी झूठी थी। कैश एजेंट आशुतोष गुप्ता सहित 2 और साथी श्रीकांत और अंकित की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने 23 लाख 49 हजार रुपए भी बरामद कर लिए।
सहारनपुर- ट्रिपल तलाक मामले में मुस्लिम महिलाओं ने जश्न मनाया।
वाराणसी- शोहदों की एक करतूत ने पूरे पुलिसिया सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है। बेटियां अब घर के अंदर भी सुरक्षित नही है। यहां के लंका थाना क्षेत्र के नगवां में कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची छेड़खानी के डर से स्कूल छोड़ना पड़ा ।
➡दिल्ली- ED सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, अहमद पटेल के बेटे, दामाद पर कस सकता है शिकंजा-सूत्र, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हो सकती है पूछताछ-सूत्र, जांच में कॉर्पोरेट एग्जिक्यूटिव ने दोनों का नाम लिया-सूत्र, संदेसरा ग्रुप ने सिद्दीकी को काफी कैश दिया था-सूत्र।
➡दिल्ली- GST में हर महीने कई रिटर्न भरने का झंझट होगा खत्म, GST रिटर्न के लिए एक फॉर्म का विकल्प हो सकता है, पांडेय कमेटी पर केंद्र सरकार कर रही विचार, 18 जनवरी को बैठक में मुहर संभव।
➡लखनऊ- लोहिया अस्पताल में फ्लूड में फंगस, इलाज के दौरान मरीजों की हालत बिगड़ी, एंटीबायोटिक दवा देकर हालत सुधारी गई, IV फ्लूड सप्लाई का जिम्मा निजी कंपनी को, छानबीन में सामने आई भारी गड़बड़ी, लोहिया के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही।
➡लखनऊ- पशुधन प्रसार अफसरों की भर्ती में घोटाला, एसआईटी ने टीम बनाकर शुरु की जांच, 17 मंडलों को अफसरों को नोटिस जारी, बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी, 2014 में 1005 अफसरों की भर्ती हुई, कई अभ्यर्थियों को सिफारिश पर रखा था, जांच में कई बड़े अफसर और मंत्री फसेंगे।
➡लखनऊ- ठंड के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक बंद करने के दिए आदेश,सरकारी, निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी, 9वीं कक्षा से 12वीं तक के समय में बदलाव, सुबह 10 बजे से स्कूल खुलेगा - जिलाधिकारी।
➡लखनऊ- नगर निगम की सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 5 हजार लोग सड़क पर सोने को मजबूर, केंद्र के निर्देश पर सूडा ने कराया है सर्वे, नगर निगम ने सूडा को सर्वे रिपोर्ट सौंपा, सोने की व्यवस्था कराने के लिए सर्वे।
➡लखनऊ- मुम्बई अग्निकांड में 14 की मौत का मामला, राजधानी में भी कई होटलों में FIR NOC नहीं, दर्जनों होटलों में आग बचाव के उपकरण नहीं, शिकायत के बाद अफसरों ने कार्रवाई नहीं की, मुम्बई जैसे हादसे के इंतजार में निकम्मे अफसर।
➡लखनऊ - एलडीए में कल होगी बोर्ड की बैठक, ऑनलाइन नक्शा पास करने का प्रस्ताव, एलडीए के मशूद हॉल में होगी बोर्ड बैठक, LDA वीसी समेत कई अफसर रहेंगे मौजूद।
➡उन्नाव- टार्च की रोशनी में आंख के ऑपरेशन का मामला, ऑपरेशन के मामले में एक और बड़ा खुलासा, कैंप में 32 मरीजों के किए गए थे ऑपरेशन।
3 मरीजों की आंखों में नहीं डाला गया लेंस, मरीजों की आंखों में सिर्फ बांधी गई पट्टी, पट्टी बांधकर किया मरीजों को चलता।
जांच के दौरान हुआ पूरे मामले का खुलासा, जिला अंधता निवारण के इंचार्ज ने किया खुलासा, जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई।
➡फिरोजाबाद- सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष की हत्या, सुखराम यादव की हत्या से सनसनी, आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिला शव, कार के अंदर सुखराम का मिला शव।
पत्नी ने 5 के खिलाफ दर्ज कराया केस, हत्या के बाद कार को गड्ढे में उतारा, मैनपुरी के कुर्रा के रहने वाले थे सुखराम, लखनऊ बिजली विभाग में करते थे ठेकेदारी।
➡सीतापुर- किशोर के अपहरण का मामला, किशोर का शव गांव के बाहर बरामद, वन विभाग के बाबू के बेटे का हुआ था अपहरण, फोन पर पिता से 5 लाख की मांगी गई थी फिरौती, मछरेहटा थाना क्षेत्र के हरिपालपुर का मामला।
➡चंदौली- मुगलसराय से हावड़ा जाने वाली ट्रेन लेट, 12386 विक्रमशिला एक्स 12 घंटे लेट, 12152 सियालदह एक्स 6 घंटे लेट।
12304 पुर्वा एक्स 6 घंटे लेट, 12988 सियालदह एक्स 7 घंटे लेट, 12741 वास्कोडिगामा पटना एक्स 2 घंटे लेट, 12356 भागलपुर लोकमंतीलक एक्स 1 घंटे लेट, 12802 पुरुषोत्तम एक्स 2.30 घंटे लेट, 14004 आनंद बिहार मालदा टाउन एक्स आज रद्द।
13134 अपर इंडिया एक्स आज रद्द , मुग़लसराय से दिल्ली जाने वाली देर से चल रही ट्रेन, 12311 कालका मेल 5 घण्टे लेट।
12505 नार्थ ईस्ट एक्स 5 घंटे लेट, 14055 ब्रम्हपुत्र मेल 20 घंटे लेट, 13005 पंजाब मेल 2 घंटे लेट, 12321 मुम्बई मेल 2 घंटे लेट 12333 विभक्ति एक्स 2 घंटे लेट, 12825 संपर्कक्रांति एक्स 1 घंटे लेट, 15632 गुवाहाटी बीकानेर एक्स 3 घंटे लेट।
12487 सीमांचल एक्स 2 घंटे लेट, 13009 हावड़ा देहरादून एक्स 1 घंटे लेट, 12987 सियालदह अजमेर एक्स 2 घंटे लेट, 12307 हावड़ा जोधपुर एक्स 30 घंटे की देरी से।
➡उन्नाव- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे फिर दिखा कोहरे की कहर, एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ीं, हादसे में 7 लोग घायल, 4 लोगों की हालत गंभीर।
गंभीर घायलों को लखनऊ किया गया रेफर, रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप से भिड़ीं कई गड़ियां, कल भी एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से ज्यादा गड़िया भिड़ीं थी, बांगरमऊ के हैबतपुर गांव के सामने की घटना।
➡इलाहाबाद- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बैठक आज
बाघम्बरी मठ में अखाड़ा परिषद का बैठक आज, कुम्भ के आयोजन को लेकर सभी अखाड़े करेंगे चर्चा, प्रयाग राज मेला प्राधिकरण के निगरानी पर भी चर्चा।
संतो की निगरानी कमेटी गठित करने का भी उठेगा मुद्दा, अखाड़ा परिषद ने निगरानी कमेटी के गठन की मांग की, राज्य सरकार के फैसले पर भी अखाड़े करेंगे चर्चा।
अर्ध कुम्भ को कुम्भ,कुम्भ को महाकुम्भ करने का लिया है फैसला, फर्जी बाबाओं की दूसरी सूची भी हो सकती है जारी।
➡श्रावस्ती- डीएम के निर्देशन मे DAO, SDM ने आधा दर्जन प्राइवेट खाद की दुकानों पर छापेमारी, 3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त।
1 दुकान सीज,खाद दुकानदारों में हड़कंप का माहौल भिनगा इलाके के प्रशासन ने की छापेमारी।
➡भदोही- ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, ग्राम प्रधान के भी अधिकार सीज, विकास कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई, 1.35 लाख रुपये के गबन में डीएम की कार्रवाई, भदोही ब्लाक के परगासपुर गांव का मामला।
इलाहबाद में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी की लिस्ट. फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट जारी की गयी. वीरेन्द्र देव दीक्षित, सचिदानंद सरस्वती के नाम शामिल. महिला संत त्रिकाल भवंता का नाम भी सूची में.
हापुड़- एसपी ने लापरवाही पर की कड़ी कार्रवाई। ट्रैफिक पुलिस के 11 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर। दोयमी चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड। शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में हुई कार्यवाही। एसपी की कार्यवाही से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।
शामली- प्रेमी युगल ने एसपी शामली से लगाई सुरक्षा की गुहार. लड़की के परिजनों से जान का खतरा. दोनों को जान से मारने की मिल रही धमकी. दर-दर भटकने को मजबूर है प्रेमी-युगल. पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने सुरक्षा का दिया आश्वासन. भवन थाना क्षेत्र के टंकी रोड का मामला.
बांदा- किसानों में प्राथमिक विद्यालय में बंद किये सैकड़ों अन्ना जानवर, अन्ना जानवरों से किसानों की फसलें हो रहीं बर्बाद, अन्ना जानवर स्कूल में बंद होने से 5 दिनों से पढ़ाई भी बंद, जसपुरा क्षेत्र के रामपुर गांव का मामला
ग्रेटर नोएडा- महिला ने की आत्महत्या, 35 बर्षीय महिला ने नदी में लगाई छलांग, महिला की नदी डूबकर मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जारचा क्षेत्र के प्यावली गाँव की घटना।
सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी पुत्र लापता परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका. बीती 25 दिसम्बर से लापता पुत्र का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग. नगर कोतवाली के कुंजड़ाबाग़ इलाके का मामला
चंदौली- मोबाइल चोरों के अंतरप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश. 10 लाख कीमत के 64 मोबाइल बरामद. दो चोर गिरफ्तार. पश्चिम बंगाल के रहने वाले है दोनों चोर. ट्रेनों में चोरी की घटना को देते थे अंजाम. मुग़लसराय जीआरपी ने चेकिंग दौरान प्लेटफार्म से पकड़ा
कानपुर देहात- नहर किनारे मिला 70 साल के वृद्ध का शव , गाँव वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने की जतायी आशंका, अमराहट थाना छेत्र के विवनपुर गाँव का मामला
इलाहाबाद- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में सात प्रस्तावों पर लगी मुहर, अलवर के विवादित फलाहारी बाबा को किया गया निलम्बित, कोर्ट का निर्णय आने तक निलम्बित रखने का फैसला।
हमीरपुर- दो गांव के पक्षो में चली लाठियां।अन्ना जानवरों को लेकर हुआ दो गांव के किसानों से विवाद। दोनों के बीच चली लाठियां। किसानों के बीच हुई हवाई फायरिंग। आधा दर्जन किसान घायल। एक किसान की हालत गंभीर, झांसी किया रिफर। जरिया थाना क्षेत्र के मंगरौल और छिबौली गांव का मामला।
मेरठ- लगभग 25 करोड़ की पुरानी करेंसी पकड़ने से हडकंप कंकरखेड़ा पुलिस ने राजकमल एंकलेव के बन्द मकान से किये बरामद एसएसपी मंजिल सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद
दिल्ली-लोकसभा ने गुरुवार को लंबी बहस और संशोधन प्रस्ताव के बाद ऐतिहासिक मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 पास कर दिया है। लोकसभा में यह बिल पास होते ही मुस्लिम महिलाओं के चेहरे खिल उठे। साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी मेज थपथपाकर खुशी जाहिर की।
फिरोजाबाद-आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद का दौरा करेंगे। दोनों एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे। फिरोजाबाद में रहने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन के पिता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्मार्थ अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और दिव्यांगों को उपकरण बाटेंगे।
इलाहाबाद--इलाहाबाद में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक चल रही है। 13 अखाड़ों के महंत, साधु संत शामिल हुए बैठक में। कुंभ मेले को लेकर चर्चा हो रही है। बाघंबरी मठ में हो रही है बैठक।
वाराणसी- बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाइलामा आज 4 दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे है। वे सारनाथ स्थित तिब्बत शिक्षण संस्थान में 1 जनवरी 2018 को यूनिवर्सिटी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 5 दिनों तक होगा अध्यात्म, दर्शन और विज्ञान का संगम।
देहरादून--आज पीएफसी की टीम राजधानी का दौरा करेगी। ऊर्जा विभाग की आरएपीडीआरपी योजना में सुस्त चाल की होगी समीक्षा। 31 मार्च 2018 को पूरा हो रही है योजना।
गोरखपुर-शोहदों की छेड़खानी से तंग नाबालिग दलित छात्रा ने लगाई आग, हालत गंभीर--यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ में कानून व्यवस्था का हाल बुरा है।
शामली-बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के दौरान पंचकुला मे हुई हिंसा के आरोपियों की तलाश मे हरियाणा पुलिस ने शामली स्थित राम रहीम आश्रम में छापा मारा। हरियाणा से आयी एसआईटी की टीम ने कांधला थाना क्षेत्र के गाँव लिलोंन स्थित आश्रम मे आरोपियों की तलाश की। एक लाख के इनामी आदित्य इंसा व पचास पचास हजार के चार अन्य इनामियों की तलाश मे टीम ने आश्रम के गेट पर पोस्टर चस्पा कर दिए है।
हाथरस- अवैध शराब तस्करी के कई मामलों मे वाछिंत बदमाश सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना सादाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौधरी चरण सिंह तिराहे से गिरफ्तार किया। सनी पर 15 हजार रुपए का इनाम था।
फतेहपुर-जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव में पशु बांधने की जमीन का विवाद इतना बढ़ गया की दबंगांे की धमकी व छेड़खानी से आजिज दो सगी बहनों ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया। दोनों लड़कियों के पिता की हाल में मौत हुई है। दोनों बेहद डरी हुई हैं।
फतेहपुर-बुधवार को शासन ने अवैध खनन के मामले में फतेहपुर जिले के एसडीएम अमित भट्ट समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन निकम्मे अफसरों की काली कमाई का रैकेट यही नहीं रुकता। निलंबित एसडीएम अमित भट्ट ने अवैद्य खनन के जरिये अर्जित की गई काली कमाई से अपने ही तहसील क्षेत्र में हाइवे के किनारे करोड़ो की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी। अपनी माँ तरुण देवी और अपने ही एक दोस्त अभिनव के नाम करवाया दिया। 18 नवम्बर 2017 को कराए गए बैनामे जो भी किया गया वो किसी भूमाफिया के कारनामो से कम नहीं है। निलंबित एसडीएम के अमित भट्ट के दोस्त अभिनव बर्तमान समय मे लखीमपुरखीरी जिले में बतौर जिला पूर्ति अधिकारी के पद में तैनात है।
बलरामपुर-अशिक्षा की टीस ऐसी उभरी जिसने एक शख्स को उल्टे शब्दों का बाजीगर बना दिया। उल्टे शब्दो का यह अनोखा बाजीगर 17 भाषाओ में धारा प्रवाह उल्टा लेखन करता है। ये है बलरामपुर के राम कृपाल। पिता की मृत्यु के बाद मजदूरी करने पर मजबूर रामकृपाल के जीवन को एक छोटी सी घटना ने ऐसा बदल दिया कि वह उल्टे लेखन का उस्ताद बन गया।
प्रतापगढ़-अपने जिंदा होने की गुहार लगा रहे बुजुर्ग दपत्ति। अफसर बता रहे कागजों में मृतक। बुजुर्ग लखपत्ति देवी और उसके पति का नहीं है कोई सहारा। लखपत्ति को मृतक बता दोबारा मृतक सुखराजी के नाम कर दिया गया जमीन का पट्टा। डीएम शंभू कुमार के आवास पहुंच कर गरीब दंपत्ति ने लगायी इन्साफ की गुहार। रानीगंज तहसील के खाखापुर गाँव का मामला।
हल्द्वानी-हल्द्वानी के गौलापार में करीब 76 करोड़ की लागत से बन रहे आईएसबीटी पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। पूरे उत्तराखंड का सबसे बड़ा यह प्रोजेक्ट करीब 20 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा था। कैबिनेट के इस फैसले के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है।
सितारगंज-प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा के उत्थान के लाख दावे करे लेकिन धरातल पर तस्वीर बड़ी ही बदरंग है। सितारगंज के बालिका इंटर कॉलेज में पड़ने वाली बारह सौ छात्राएं सिस्टम की मार को झेल रही है। जीजीआईसी सितारगंज में भवन, पानी,शौचालय आदि की सुविधा नहीं है।
बिजनौर--यहां की नगर पंचायत बढ़ापुर मंे करोडों रुपये के विकास कार्यों की फाईलें गुम होने का विज्ञापन अखबार में छपवाकर नगर पंचायत खुद ही विवादांे के घेरे मे घिर गयी है। इस मामले को लेकर पूर्व चैयरमेन शराफत हुसैन ने नगर पंचायत पर सवाल उठाए हैं।
नैनीताल--4 बार राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल और 1 कांस्य पदक विजेता महिला खिलाड़ी का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप। देहरादून विकाश नगर की बॉक्सिंग खिलाड़ी ने खेल सचिव धर्मेन्द्र भट्ट, और साई कोच भास्कर भट्ट पर लगाया 1 साल से उत्पीड़न करने का आरोप। बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण पर भी लगाया दबाव डालने का आरोप लगाया है।
नोएडा- नोएडा से लापता किशोरियां गाजियाबाद के इंद्रापुरम में मिली। फेज तीन क्षेत्र के सेक्टर-67 स्थित झुग्गियों के दो परिवार से लापता हुए तीन किशोरियां को पुलिस ने गाजियाबाद के इंद्रापुरम से सकुशल बरामद कर लिया है।
देहरादून- आंख में मिर्च डालकर 23 लाख की लूट के मामले का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि लूट की कहानी झूठी थी। कैश एजेंट आशुतोष गुप्ता सहित 2 और साथी श्रीकांत और अंकित की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने 23 लाख 49 हजार रुपए भी बरामद कर लिए।
सहारनपुर- ट्रिपल तलाक मामले में मुस्लिम महिलाओं ने जश्न मनाया।
वाराणसी- शोहदों की एक करतूत ने पूरे पुलिसिया सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है। बेटियां अब घर के अंदर भी सुरक्षित नही है। यहां के लंका थाना क्षेत्र के नगवां में कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची छेड़खानी के डर से स्कूल छोड़ना पड़ा ।
➡दिल्ली- ED सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, अहमद पटेल के बेटे, दामाद पर कस सकता है शिकंजा-सूत्र, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हो सकती है पूछताछ-सूत्र, जांच में कॉर्पोरेट एग्जिक्यूटिव ने दोनों का नाम लिया-सूत्र, संदेसरा ग्रुप ने सिद्दीकी को काफी कैश दिया था-सूत्र।
➡दिल्ली- GST में हर महीने कई रिटर्न भरने का झंझट होगा खत्म, GST रिटर्न के लिए एक फॉर्म का विकल्प हो सकता है, पांडेय कमेटी पर केंद्र सरकार कर रही विचार, 18 जनवरी को बैठक में मुहर संभव।
➡लखनऊ- लोहिया अस्पताल में फ्लूड में फंगस, इलाज के दौरान मरीजों की हालत बिगड़ी, एंटीबायोटिक दवा देकर हालत सुधारी गई, IV फ्लूड सप्लाई का जिम्मा निजी कंपनी को, छानबीन में सामने आई भारी गड़बड़ी, लोहिया के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही।
➡लखनऊ- पशुधन प्रसार अफसरों की भर्ती में घोटाला, एसआईटी ने टीम बनाकर शुरु की जांच, 17 मंडलों को अफसरों को नोटिस जारी, बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी, 2014 में 1005 अफसरों की भर्ती हुई, कई अभ्यर्थियों को सिफारिश पर रखा था, जांच में कई बड़े अफसर और मंत्री फसेंगे।
➡लखनऊ- ठंड के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक बंद करने के दिए आदेश,सरकारी, निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी, 9वीं कक्षा से 12वीं तक के समय में बदलाव, सुबह 10 बजे से स्कूल खुलेगा - जिलाधिकारी।
➡लखनऊ- नगर निगम की सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 5 हजार लोग सड़क पर सोने को मजबूर, केंद्र के निर्देश पर सूडा ने कराया है सर्वे, नगर निगम ने सूडा को सर्वे रिपोर्ट सौंपा, सोने की व्यवस्था कराने के लिए सर्वे।
➡लखनऊ- मुम्बई अग्निकांड में 14 की मौत का मामला, राजधानी में भी कई होटलों में FIR NOC नहीं, दर्जनों होटलों में आग बचाव के उपकरण नहीं, शिकायत के बाद अफसरों ने कार्रवाई नहीं की, मुम्बई जैसे हादसे के इंतजार में निकम्मे अफसर।
➡लखनऊ - एलडीए में कल होगी बोर्ड की बैठक, ऑनलाइन नक्शा पास करने का प्रस्ताव, एलडीए के मशूद हॉल में होगी बोर्ड बैठक, LDA वीसी समेत कई अफसर रहेंगे मौजूद।
➡उन्नाव- टार्च की रोशनी में आंख के ऑपरेशन का मामला, ऑपरेशन के मामले में एक और बड़ा खुलासा, कैंप में 32 मरीजों के किए गए थे ऑपरेशन।
3 मरीजों की आंखों में नहीं डाला गया लेंस, मरीजों की आंखों में सिर्फ बांधी गई पट्टी, पट्टी बांधकर किया मरीजों को चलता।
जांच के दौरान हुआ पूरे मामले का खुलासा, जिला अंधता निवारण के इंचार्ज ने किया खुलासा, जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई।
➡फिरोजाबाद- सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष की हत्या, सुखराम यादव की हत्या से सनसनी, आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिला शव, कार के अंदर सुखराम का मिला शव।
पत्नी ने 5 के खिलाफ दर्ज कराया केस, हत्या के बाद कार को गड्ढे में उतारा, मैनपुरी के कुर्रा के रहने वाले थे सुखराम, लखनऊ बिजली विभाग में करते थे ठेकेदारी।
➡सीतापुर- किशोर के अपहरण का मामला, किशोर का शव गांव के बाहर बरामद, वन विभाग के बाबू के बेटे का हुआ था अपहरण, फोन पर पिता से 5 लाख की मांगी गई थी फिरौती, मछरेहटा थाना क्षेत्र के हरिपालपुर का मामला।
➡चंदौली- मुगलसराय से हावड़ा जाने वाली ट्रेन लेट, 12386 विक्रमशिला एक्स 12 घंटे लेट, 12152 सियालदह एक्स 6 घंटे लेट।
12304 पुर्वा एक्स 6 घंटे लेट, 12988 सियालदह एक्स 7 घंटे लेट, 12741 वास्कोडिगामा पटना एक्स 2 घंटे लेट, 12356 भागलपुर लोकमंतीलक एक्स 1 घंटे लेट, 12802 पुरुषोत्तम एक्स 2.30 घंटे लेट, 14004 आनंद बिहार मालदा टाउन एक्स आज रद्द।
13134 अपर इंडिया एक्स आज रद्द , मुग़लसराय से दिल्ली जाने वाली देर से चल रही ट्रेन, 12311 कालका मेल 5 घण्टे लेट।
12505 नार्थ ईस्ट एक्स 5 घंटे लेट, 14055 ब्रम्हपुत्र मेल 20 घंटे लेट, 13005 पंजाब मेल 2 घंटे लेट, 12321 मुम्बई मेल 2 घंटे लेट 12333 विभक्ति एक्स 2 घंटे लेट, 12825 संपर्कक्रांति एक्स 1 घंटे लेट, 15632 गुवाहाटी बीकानेर एक्स 3 घंटे लेट।
12487 सीमांचल एक्स 2 घंटे लेट, 13009 हावड़ा देहरादून एक्स 1 घंटे लेट, 12987 सियालदह अजमेर एक्स 2 घंटे लेट, 12307 हावड़ा जोधपुर एक्स 30 घंटे की देरी से।
➡उन्नाव- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे फिर दिखा कोहरे की कहर, एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ीं, हादसे में 7 लोग घायल, 4 लोगों की हालत गंभीर।
गंभीर घायलों को लखनऊ किया गया रेफर, रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप से भिड़ीं कई गड़ियां, कल भी एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से ज्यादा गड़िया भिड़ीं थी, बांगरमऊ के हैबतपुर गांव के सामने की घटना।
➡इलाहाबाद- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बैठक आज
बाघम्बरी मठ में अखाड़ा परिषद का बैठक आज, कुम्भ के आयोजन को लेकर सभी अखाड़े करेंगे चर्चा, प्रयाग राज मेला प्राधिकरण के निगरानी पर भी चर्चा।
संतो की निगरानी कमेटी गठित करने का भी उठेगा मुद्दा, अखाड़ा परिषद ने निगरानी कमेटी के गठन की मांग की, राज्य सरकार के फैसले पर भी अखाड़े करेंगे चर्चा।
अर्ध कुम्भ को कुम्भ,कुम्भ को महाकुम्भ करने का लिया है फैसला, फर्जी बाबाओं की दूसरी सूची भी हो सकती है जारी।
➡श्रावस्ती- डीएम के निर्देशन मे DAO, SDM ने आधा दर्जन प्राइवेट खाद की दुकानों पर छापेमारी, 3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त।
1 दुकान सीज,खाद दुकानदारों में हड़कंप का माहौल भिनगा इलाके के प्रशासन ने की छापेमारी।
➡भदोही- ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, ग्राम प्रधान के भी अधिकार सीज, विकास कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई, 1.35 लाख रुपये के गबन में डीएम की कार्रवाई, भदोही ब्लाक के परगासपुर गांव का मामला।
इलाहबाद में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी की लिस्ट. फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट जारी की गयी. वीरेन्द्र देव दीक्षित, सचिदानंद सरस्वती के नाम शामिल. महिला संत त्रिकाल भवंता का नाम भी सूची में.
हापुड़- एसपी ने लापरवाही पर की कड़ी कार्रवाई। ट्रैफिक पुलिस के 11 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर। दोयमी चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड। शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में हुई कार्यवाही। एसपी की कार्यवाही से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।
शामली- प्रेमी युगल ने एसपी शामली से लगाई सुरक्षा की गुहार. लड़की के परिजनों से जान का खतरा. दोनों को जान से मारने की मिल रही धमकी. दर-दर भटकने को मजबूर है प्रेमी-युगल. पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने सुरक्षा का दिया आश्वासन. भवन थाना क्षेत्र के टंकी रोड का मामला.
बांदा- किसानों में प्राथमिक विद्यालय में बंद किये सैकड़ों अन्ना जानवर, अन्ना जानवरों से किसानों की फसलें हो रहीं बर्बाद, अन्ना जानवर स्कूल में बंद होने से 5 दिनों से पढ़ाई भी बंद, जसपुरा क्षेत्र के रामपुर गांव का मामला
ग्रेटर नोएडा- महिला ने की आत्महत्या, 35 बर्षीय महिला ने नदी में लगाई छलांग, महिला की नदी डूबकर मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जारचा क्षेत्र के प्यावली गाँव की घटना।
सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी पुत्र लापता परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका. बीती 25 दिसम्बर से लापता पुत्र का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग. नगर कोतवाली के कुंजड़ाबाग़ इलाके का मामला
चंदौली- मोबाइल चोरों के अंतरप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश. 10 लाख कीमत के 64 मोबाइल बरामद. दो चोर गिरफ्तार. पश्चिम बंगाल के रहने वाले है दोनों चोर. ट्रेनों में चोरी की घटना को देते थे अंजाम. मुग़लसराय जीआरपी ने चेकिंग दौरान प्लेटफार्म से पकड़ा
कानपुर देहात- नहर किनारे मिला 70 साल के वृद्ध का शव , गाँव वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने की जतायी आशंका, अमराहट थाना छेत्र के विवनपुर गाँव का मामला
इलाहाबाद- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में सात प्रस्तावों पर लगी मुहर, अलवर के विवादित फलाहारी बाबा को किया गया निलम्बित, कोर्ट का निर्णय आने तक निलम्बित रखने का फैसला।
हमीरपुर- दो गांव के पक्षो में चली लाठियां।अन्ना जानवरों को लेकर हुआ दो गांव के किसानों से विवाद। दोनों के बीच चली लाठियां। किसानों के बीच हुई हवाई फायरिंग। आधा दर्जन किसान घायल। एक किसान की हालत गंभीर, झांसी किया रिफर। जरिया थाना क्षेत्र के मंगरौल और छिबौली गांव का मामला।
मेरठ- लगभग 25 करोड़ की पुरानी करेंसी पकड़ने से हडकंप कंकरखेड़ा पुलिस ने राजकमल एंकलेव के बन्द मकान से किये बरामद एसएसपी मंजिल सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद
No comments:
Post a Comment