An Education Portal

Breaking

Friday, July 27, 2018

ईविल पेंटिंग ने मचाई धूम रॉड रील-2018 अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्मोत्सव के लिए चुनी गई

अक्षय राठी की लघु फिल्म कि रॉड रील-2018 अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्मोत्सव के लिए चुनी गई है। यह फिल्मोत्सव आस्ट्रेलिया की विख्यात माइक्रोफोन कम्पनी द्वारा नवोदित युवा फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता के विजेता का निर्णय वोटिंग द्वारा किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 76 देशों की लगभग 744 फिल्में भाग ले रही हैं।








महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) मदवि के कुलपति बिजेन्द्र सिंह पुनिया ने ईविल पेंटिंग’ के निर्माता-निर्देशक एवं आईएचटीएम के पूर्व छात्र अक्षय राठी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. पुनिया ने अन्तर्राष्ट्रीय लघु फिल्म उत्सव में अक्षय राठी की फिल्म पहुंचने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 





No comments:

Post a Comment