महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 'चाइल्डलाइन
1098' प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘#चाइल्डलाइन
1098’ का शुभारंभ किया है. इस प्रतियोगिता के तहत सामान्यजनों तथा बच्चों
से ‘#चाइल्डलाइन 1098’ के लोगो को स्पॉट करने, शेयर
करने तथा इसके साथ एक टैगलाइन लिखकर भेजने के लिए कहा गया है.
मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस 30
जुलाई 2018 के मौके पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी हैं. महिला एवं बाल विकास
मंत्रालय के मुताबिक, ऑनलाइन प्रतियोगिता नागरिकों से जुड़ने और
तस्करी को रोकने की पहल के बारे में जानकारी फैलाने का मुख्य साधन है.
संसद ने भ्रष्टाचार निरोधक संशोधन विधेयक,
2018 पारित किया
लोकसभा में 24 जुलाई 2018 को
भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक, 2018 के पारित हो जाने से इस कानून को संसद
की मंजूरी मिल गई है.
यह विधेयक भ्रष्टाचार की रोकथान अधिनियम 1988
में संशोधन करता है. यह विधेयक उन अधिकरियों को सुरक्षा प्रदान करेगा, जो
अपना कार्य ईमानदारी से करते हैं. ये विधेयक राज्य सभा से 19 जुलाई 2018 को
ही पास हो चुका है.
बिहार विधानसभा ने शराबबंदी संशोधन विधेयक को
मंजूरी दी
बिहार विधानसभा ने 23 जुलाई 2018 को
शराबबंदी कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी है. इन संशोधनों के जरिये शराबबंदी
कानून को पहले के मुकाबले काफी हद तक नरम किया गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल पेश
करने के दौरान कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने से काफी फायदा हुआ है. इस
कानून को पेश करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी गरीब आदमी के
लिए लाया गया था. गरीब लोग अपनी आय का बड़ा हिस्सा शराब खरीदने पर खर्च कर रहे
थे. घरेलू हिंसा बढ़ गई थी.
भारत और युगांडा के बीच चार समझौते पर
हस्ताक्षर
भारत और युगांडा ने 24 जुलाई 2018 को
रक्षा-सहयोग, राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा रियायत,
सांस्कृतिक
आदान-प्रदान कार्यक्रम और सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्र में चार
समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युगांडा
के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के बीच
कम्पाला में शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये
गये.
पिच ब्लैक युद्धाभ्यास में पहली बार भाग लेगी
भारतीय वायुसेना
आस्ट्रेलिया की वायुसेना द्वारा आयोजित
बहुराष्ट्रीय वायुसैनिक अभ्यास पिच ब्लैक-2018 में भारत
वायुसेना पहली बार भाग लेने जा रहा है. इस वायुसैनिक अभ्यास में भारत अपना लड़ाकू
विमान सुखोई-30 एमकेआई के अलावा हक्र्यूलस और ग्लोब मास्टर
विमानों को भी उतार रहा है.
यह युद्धाभ्यास 27 जुलाई 2018
से 17
अगस्त
2018 तक चलेगा. यह पहला अवसर है जिसमें भारतीय वायुसेना दल रॉयल ऑस्ट्रेलियन
एयरफोर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास में भाग ले रहा है.
No comments:
Post a Comment