12 महत्वपूर्ण प्रश्न :
उत्तर समीक्षा के साथ | 12 Most Important Questions with Explained Answers
1.रेल
मंत्रालय ने 15
अगस्त 2018 को
भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों को जागरूकता बनाने के लिए कितने रेलवे
स्टेशनों पर 'डिजिटल
स्क्रीन' लॉन्च
किया?
A.25
B.30
C.35
D.22
Explanation:
रेल मंत्रालय ने 15 अगस्त 2018 को भारतीय रेल की विरासत के प्रति
लोगों को जागरूकता बनाने के लिए 22 रेलवे स्टेशनों पर 'डिजिटल स्क्रीन' लॉन्च किया.
2.स्वामी
विवेकानंद के नाम पर दुनियाभर में कितने सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखा जाएगा?
A.25
B.37
C.40
D.45
Explanation:स्वामी
विवेकानंद के नाम पर दुनियाभर में 37 सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखा जाएगा. भारतीय
सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने चीन में भारत
के राजदूत गौतम बम्बावाले के साथ मिलकर इस केंद्र के नये नाम की पट्टिका का अनावरण
किया.
3.किस पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
A.रमेश
पोवार
B.हरभजन
सिंह
C.कुलदीप
यादव
D.इनमें
से कोई नहीं
Explanation:
पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम
का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 14 अगस्त 2018 को पोवार के
नाम की पुष्टि की.
4.निम्नलिखित में से किस देश में मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई थी?
A.रूस
B.नेपाल
C.चीन
D.ब्राजील
Explanation:
ब्राजील में मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई थी.
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत बीमाधारकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मिलेंगे?
A.बिहार
B.राजस्थान
C.तेलंगाना✔
D.इनमें
से कोई नहीं
6.भारत के किस शहर में भारत के पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ?
A.दिल्ली
B.बेंगलुरु
C.जयपुर
D.मुंबई
Explanation:
मुंबई स्थित भायखला चिड़ियाघर में 15 अगस्त 2018 को देश के पहले पेंगुइन का जन्म हुआ.
7.भारत ने किस देश में राजमार्ग निर्माण हेतु 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि जारी की है?
A.अफगानिस्तान
B.नेपाल
C.बांग्लादेश
D.म्यांमार
Explanation:
भारत ने नेपाल में राजमार्ग निर्माण हेतु 470 मिलियन रुपये
की सहायता राशि जारी की है.
8.आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया गया है?
A.पेटीएम
B.फ्रीचार्ज
C.फोनपे
D.ईमनी
Explanation:
आसानी और जल्दी से अपने ट्रेन टिकट की बुकिंग का भुगतान करने के लिए
आईआरसीटीसी ने फोनपे से समझौता किया है.
9.किस देश से परमाणु संधि समाप्त किये जाने के बाद अमेरिका ने एक्शन ग्रुप बनाने की घोषणा की है?
A.रूस
B.भारत
C.ईरान
D.पाकिस्तान
Explanation:
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान के साथ अपने संबंधों में
सुधार हेतु ईरान एक्शन ग्रुप (आईएजी) की स्थापना करने की घोषणा की.
10.भारत द्वारा अफगानिस्तान में किस डैम को बनाये जाने में सहायता प्रदान करने की घोषणा का पाकिस्तान ने विरोध किया है?
A.शहतूत
डैम
B.काबुल
डैम
C साबिर
डैम
D अफगान
डैम
Explanation:
भारत द्वारा अफगानिस्तान में शहतूत डैम को बनाये जाने में सहायता
प्रदान करने की घोषणा का पाकिस्तान ने विरोध किया है.
11.चंद्रमा के अंधेरे हिस्से का पता लगाने के लिये किस देश ने एक नये लूनर रोवर का अनावरण किया हैं?
A. चीन
B. भारत
C.अमेरिका
D.जापान
Explanation:-चीन
ने एक नया लूनर रोवर का अनावरण किया है। जिससे चीन चंद्रमा के अंधेरे हिस्से का
पता लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन जायेगा।
12.17 August 2018 को नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम का स्थान कौन सा हैं?
A.
87
B.95
C.96
D.97
Explanation:-
भारत एक स्थान की छलांग लगाकर 96 वें स्थान पर पहुंच गया हैं। फीफा
द्वारा 'एलो"नामक
एक नई रैंकिंग प्रणाली लागू करने के बाद भारत की रैंकिंग में सुधार आया हैं।वहीं
इस रैंकिंग में फ्रांस पहले स्थान पर है
13. निम्नलिखित कथनों को सावधानी पूर्वक पढें
1.भारतीय
प्रतिभूति एवं विनिमय board (SEBI) ने निवेशकों को ऋण के आधार पर निजी placement जारी
करने में कई बोलियों करने और जमा कर्ताधर्ताओं को सुविधा के रुप में कार्य करने की
अनुमति दी।
2.यह electronic पुस्तक
मंच पर प्रतिभूतियों को जारी करने की प्रक्रिया को आसान करेगा।
3.सेबी
ने ओपन बोली- प्रक्रिया के साथ electronic बुक platform (EBP)पर बंद बोली लगाने की भी अनुमति दी हैं
A. केवल
1 और
2
B. केवल
2
C. केवल
2 और
3
D. केवल
1 और
3
E. सभी
कथन सही हैं✔
No comments:
Post a Comment