An Education Portal

Breaking

Wednesday, August 1, 2018

हरियाणा में निकले बी.एड के एडमिशन फॉर्म | Haryana B.Ed admission 2018-19


हरियाणा में निकले बी.एड के एडमिशन में फॉर्म 

हरियाणा में बी.एड के एडमिशन के फॉर्म निकाल चुके है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट GOVT कॉलेज के लिए 16 अगस्त है और प्राइवेट कॉलेज के लिए 26 अगस्त है |




ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लिए यहाँ क्लिक करें

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें

कॉलेज लिस्ट देखें

महत्वपूर्ण तिथियाँ

हेल्पलाइन नंबर्स

बी.एड का फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार कि समस्या आने पर कमेंट बॉक्स में लिखें उसका तुरंत समाधान किया जाएगा | एडमिशन के लिए कॉलेज चुनने में भी सहायता प्रदान की जायेगी | धन्यवाद

बीएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है, हरियाणा सरकार ने बीएड द्वितीय कोर्स सेशन 2018-2020 मे दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी कर दी है। एक अगस्त से बीएड के कोर्स की रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरु की जाएगी। बीएड कोर्स करने वाले विद्यार्थी एडमिशन के लिए एडिड एजुकेशन कालेजों मे अपना रजिस्ट्रेशन एक से 16 अगस्त तथा सेल्फ फाइनेंस एजुकेशन कॉलेजों अपना रजिस्ट्रेशन एक से 26 अगस्त तक कर सकेंगें। इसके बाद काॅलेज को अलॉट कर विधार्थी काॅलजो में रिपोर्ट करेंगे।

हरियाणा सरकार की ओर से दो साल के बीएड कोर्स का एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो एडिड कॉलेजों में 1 से 16 अगस्त तथा सेल्फ फाइनेंस कॉलेज 26 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है-दविंद्र सचदेवा, रजिस्ट्रार, जाट कालेज आफ एजुकेशन कुंजपूरा करनाल ।








No comments:

Post a Comment