An Education Portal

Breaking

Thursday, August 23, 2018

अब बीएड वाले CTET 2018 में आवेदन PRT के लिए

अब बीएड वाले CTET 2018 में आवेदन कर सकते हैं। CBSE ने 'सीटेट पेपर-01' की अर्हता में संशोधन कर दिया है। इसमें जो अभी तक आवेदन नहीं किये हैं, वे 27 Aug तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि जिन्होंने पहले से आवेदन किया है, वे 06 Spt से 15 Spt 2018 तक सुधार अवधि के दौरान पेपर 01 में आवेदन कर शेष शुल्क (Difference of fee) को 18 spt तक जमा कर सकते हैं।



No comments:

Post a Comment