पूर्व मध्य रेलवे में हो रही है गेटमैन के 1489 पदों पर भर्ती; मिलेगी सैलरी 23,500 रुपया
पूर्व मध्य रेलवे ने भूतपूर्व सैनिकों को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर गेटमैन के रिक्त 1489 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 26 अगस्त 2018, 05 सितंबर 2018 तथा 15 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि:
फर्स्ट फेज-26 अगस्त 2018
सेकेंड फेज-05 सितंबर 2018, तथा
थर्ड फेज-15 सितंबर 2018
पदों का विवरण
गेटमैन : 1489 पददानापुर-174 धनबाद-50 मुगलसराय मंडल-200 सोनपुर मंडल-90 समस्तीपुर मंडल-975
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से
10
वीं कक्षा पास होनी चाहिए या इसके समकक्ष योग्यता,साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत
शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
मानदेय:
ग्रेड पे रुपया 1800 (लेवल-1) के समतुल्य, जोकि लगभग रुपया
23,500
रुपया होगा.
आयु सीमा: 01 सितंबर 2019 को 64 वर्ष होनी
चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन उनकी सैन्य सेवा की अवधि के
आधार पर किया जायेगा. इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन और
ऑफ़लाइन भी कर सकते हैं. रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
या निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व पूर्व
मध्य रेल, पोलसन
काम्प्लेक्स दीघाघाट, पटना-800011 के पते पर अधिसूचना में बताये गये तिथि तक भेज
सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक को देखें.
Online Application Link
No comments:
Post a Comment