An Education Portal

Breaking

Saturday, August 25, 2018

किस देश ने हाल ही में, अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘कौसर’ का अनावरण किया है?


किस देश ने हाल ही में, अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान कौसरका अनावरण किया है?

(a) अफगानिस्तान (b) ईरान (c) श्रीलंका(d) पाकिस्तान 






 हाल ही में, ईरान ने 21 अगस्त 2018 को अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान कौसरका अनावरण किया। ईरान ने कहा है कि चौथी पीढ़ी के इस लड़ाकू विमान का निर्माण केवल देश की रक्षा करने और शांति बनाए रखने के लिए किया गया है। कौसर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ ही बहुउद्देशीय रडार से भी लैस है। ईरान में पहली बार किसी लड़ाकू विमान का 100 प्रतिशत निर्माण देश में ही हुआ है। इस अवसर पर विमान में बैठे राष्ट्रपति हसन रूहानी की तस्वीर जारी की गई।

No comments:

Post a Comment