आईटीबीपी भर्ती 2018; कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के 390 पदों के लिए करें आवेदन | Jobs @ ITBP
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने
कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के रिक्त 390 पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पात्र उम्मीदवार 03
अक्टूबर 2018 तक
निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन
की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 04 सितंबर 2018
• आवेदन
की अंतिम तिथि: 03
अक्टूबर 2018
पदों का विवरण
• सब
इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): 17 पद
• हेड
कांस्टेबल (टेलीकॉम): 155 पद
• कांस्टेबल
(टेलीकॉम): 218 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक
योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक को देखें.
वेतनमान:
सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल-6) 32400-112400
रुपये
हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल- 4)25500-81100
रुपये
कांस्टेबल (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल -3) 21700-69100
रुपये
आवेदन प्रक्रिया
No comments:
Post a Comment