An Education Portal

Breaking

Wednesday, August 22, 2018

आईटीबीपी भर्ती 2018; कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के 390 पदों के लिए करें आवेदन ( Jobs @ ITBP )


आईटीबीपी भर्ती 2018; कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के 390 पदों के लिए करें आवेदन | Jobs @ ITBP



भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के रिक्त 390 पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 03 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.



महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 04 सितंबर 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 03 अक्टूबर 2018

पदों का विवरण

सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): 17 पद

हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम): 155 पद

कांस्टेबल (टेलीकॉम): 218 पद 

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

उपरोक्त पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक को देखें. 

वेतनमान:  

सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल-6) 32400-112400 रुपये

हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल- 4)25500-81100 रुपये

कांस्टेबल (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल -3) 21700-69100 रुपये

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 03 अक्टूबर 2018 तक कर सकते हैं.


No comments:

Post a Comment