हाल ही में, किसे
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में चयनित किया गया है?
(a) स्कॉट
मॉरिसन✔
(b) केविन डेविड(c) एलेक्स लार्स(d) मैल्कम
टर्नबुल
हाल ही
में, ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी लिबरल पार्टी में उठे विवादों के बीच
मैल्कम टर्नबुल को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने स्कॉट
मॉरिसन को अगला प्रधानमंत्री चयनित किया गया है। टर्नबुल पर मध्यममार्गी होने और
वोट शेयर में गिरावट की वजह से पार्टी स्तर पर ही पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा
था। पार्टी के आंतरिक मतदान में मॉरिसन ने जीत हासिल की। उन्होंने टर्नबुल के
खिलाफ आवाज उठाने वाली गृहमंत्री पीटर डटन को 45-40 के अंतर से
हराया।
Download weekly gk in pdf
No comments:
Post a Comment