10 Most common question asked from Child development || CTET 2018
प्रश्न 1- वह स्तर जिसमें बच्चा् किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है उसे कौन सी अवस्था कहा जाता है ।
उत्तर - मूर्त क्रियात्मक अवस्था ।प्रश्न 2- सृजनात्मकता मुख्य रूप से किस से सम्बन्धित है।
उत्तर - अपसारी चिन्तन से ।
प्रश्न 3- चिन्तन अनिवार्य रूप से क्या है।
उत्तर - संज्ञानात्मक गतिविधि ।
प्रश्न 4- किसी बालक में चिन्तन की योग्यता उसके सफल जीवन का मूल आधार है। यह कथन किसका है।
उत्तर - क्रो और क्रो का ।
प्रश्न 5- चिन्तन की दृष्टि से किसी बच्चे में सर्वश्रेष्ठ चिन्तन है। तो उसे क्या कहेगे ।
उत्तर - तार्किक चिन्तन ।
प्रश्न 6- पियाजे के अनुसार किसी बालक में तार्किकता का अभाव किस आयु तक होता है।
उत्तर - सात वर्ष तक ।
प्रश्न 7- किसी बच्चे के चिन्तन में आयु के बढने के साथ – साथ किसकी प्रधानता बढती है।
उत्तर - तर्क की ।
प्रश्न 8- जन्म के बाद किसी बालक में चिन्तन का विकास कब प्रारम्भ होता है।
उत्तर - दो वर्ष की आयु के बाद ।
प्रश्न 9- किसी छात्र का बौद्धिक विकास शारीरिक विकास तथा संवेगात्मक विकास उसकी विकास की प्रक्रिया का कौन सा कारक है।
उत्तर - आन्तरिक कारक ।
प्रश्न 10- माता – पिता से सन्तनों को प्राप्त होने वाले गुणों को कहते है।
उत्तर - वंशानुक्रम ।
No comments:
Post a Comment