आज से बदलने वाली यह चीजे आपकी जिंदगी पर डालेगी सीधा असर || Important changes from 01.09.2018 in India
1 सितंबर यानी शनिवार से कई चीजों में बदलाव
होने जा रहा है। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा। इनमें से कुछ
बदलाव आपके जेब पर असर डालेंगे तो कुछ आपको फायदा भी पहुचाएंगे। रेलवे भी आज से
अपनी एक फ्री सुविधा को खत्म कर रहा है। इन सभी बदलावों को आपकी जिंदगी पर सीधा
असर पड़ेगा।
आप यदि 1 सितंबर या इसके
बाद नई कार या दुपहिया वाहन खरीदेंगे तो आपकी कार या बाइक पर थर्ड पार्टी मोटर
इंश्योरेंस के नए नियम लागू होंगे। नए नियमों के मुताबिक अब नई कार के लिए थर्ड
पार्टी इंश्योरेंस तीन साल के लिए होगा और नई मोटरसाइकिल या स्कूटर पर पांच साल के
लिए होगा।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2018
में इरडा को थर्ड पार्टी अनिवार्य करने के लिए एक विशेष आदेश दिया था। इस बदलाव के
बाद लॉन्ग टर्म के लिए प्रीमियम पेमेंट करने पर नई गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़
जाएगी। लेकिन इससे आप हर वर्ष रीन्यूअल के झंझट से बच जाएंगे।
आईआरसीटीसी की तरफ से रेल यात्रा के दौरान फ्री
में उपलब्ध कराया जाने वाला इंश्योरेंस 1 सितंबर से नहीं मिलेगा। अब इसके लिए
आईआरसीटीसी एक निश्चित राशि लेगा। ऐसे में टिकट बुकिंग के लिए आपको पहले के
मुकाबले थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।
पीएम मोदी शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स
बैंक की शुरुआत करेंगे। देश के हर जिले में इस बैंक की शाखा होगी। बैंक का मकसद
ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाना है। शनिवार से आईआईपीबी की 650
शाखाएं और 3,250 सुविधा केंद्र काम करना शुरू कर देंगे। इस
भुगतान बैंक में भारत सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
यदि आप 1 सितंबर को
आईटीआर फाइल करते हैं तो इसके लिए आपको पेनल्टी देनी होगी। यह पेनाल्टी अलग-अलग
है। 5 लाख से कम सालाना आय वालों के लिए पेनाल्टी की राशि 1
हजार रुपये है। 5 लाख से ज्यादा की आय वाले यदि 31
दिसंबर तक रिटर्न फाइल करते हैं तो उन्हें 5 हजार की
पेनल्टी देनी होगी। 1 जनवरी 2019 से रिटर्न फाइल
करने पर 10 हजार रुपये की पेनल्टी लगेगी। आपको बता दें कि सीबीडीटी ने केरल के
निवासियों के लिए आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तिथि 15 सितंबर कर दी
है।
सभी तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकेट पर 1
सितंबर
से नेशनल टोल फ्री नंबर अंकित होगा, ताकि तंबाकू और सिगरेट का इस्तेमाल
करने वाले लोगों को इनसे छुटकारा पाने में मदद मिल सके। इसके अलावा, तंबाकू
उत्पादों और सिगरेट के पैकेट पर 85 प्रतिशत हिस्से में चित्रात्मक
तस्वीरों के साथ ही टेक्स्ट मैसेज भी होगा। इन पर चेतावनी भी लिखी होगी।
No comments:
Post a Comment