An Education Portal

Breaking

Sunday, October 14, 2018

Weekly one liner current affairs updates 7 October 2018 to 14 October 2018 | Target TET


Weekly one liner current affairs updates 7 October 2018 to 14 October 2018 | Target TET

Weekly one liner current affairs updates 7 October 2018 to 14 October 2018 | Target TET

Weekly one liner current affairs updates 7 October 2018 to 14 October 2018 | Target TET


•    जिस देश में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 17वीं सीएचजी बैठक आयोजित की गई- ताजिकिस्तान


    हाल ही में इंडोनेशिया और जिस देश के बीच समन्वयित गश्त का आयोजन इंडोनेशिया में किया जा रहा है- भारत


    कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी.एस. जयकुमार को जितने साल का कार्यकाल विस्तार दिया है- एक साल


    निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के जिस पूर्व चेयरपर्सन को सलाहकार नियुक्त किया है- अरुंधती भट्टाचार्य


    विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी मानव पूँजी सूचकांक में भारत को दिया गया स्थान है – 115वां




    वह देश जिसकी द्वारा निर्मित सोयुज़ रॉकेट की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी रूस


    वह नदी जिसके लिए केंद्र सरकार ने पहली बार न्यूनतम मात्रा में पानी के प्रवाह को अनिवार्य करने की घोषणा की है गंगा


    असम का वह स्थान जहां हाल ही में रोल-ऑन-रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा आरंभ की गई माजुली


    पर्यावरणविद तथा गंगा एक्ट की मांग करने वाले एक्टिविस्ट जिनका हाल ही में निधन हो गया प्रोफेसर जी डी अग्रवाल


    वोडाफोन द्वारा हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए आरंभ की गई पहल का नाम है सखी

    बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक जिस वर्ष तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा- साल 2022


    एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश जो है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है- सिंगापुर


    वह अफ्रीकी देश जिसने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले 'मममाह एयरपोर्ट' बनाने का सौदा रद्द कर दिया है- सियरा लियोन

    हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर को पछाड़कर जिस देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है- जापान


    जिसने 10 अक्टूबर 2018 को एशियन पैरा गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज़ बन गए- हरविंदर सिंह


    रिसर्च फर्म ऑक्सफेम द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, असमानता दूर करने की प्रतिबद्धता के मामले में 157 देशों की सूची में जो देश 147वें स्थान पर है- भारत


    पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इस समय से देश के 24 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में भारत का पहला राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण कराये जाने की घोषणा की गई जनवरी 2019


    इन्हें हाल ही में भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया तुषार मेहता


    वह यूनिवर्सिटी जिसने हाल ही में विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की है वाशिंगटन यूनिवर्सिटी


    हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्यों में आये चक्रवातीय तूफ़ान का नाम है तितली


    एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाया जा रहा वह कैफ़े जिसे हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने का वक्त दिया है शीरोज़ हैंगआउट


    इन्होने हाल ही में आईडीबीआई बैंक के एमडी तथा सीईओ का पदभार संभाला है राकेश शर्मा

    रायबरेली के पास इस रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी - न्यू फरक्का एक्सप्रेस

    हाल ही में इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ नियुक्त किया गया है जनरल असीम मुनीर

    भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च की गई मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन का नाम है मेड-वॉच

    वह कम्पनी जिसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया – ESIC

    वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में रजत पदक जीता तबाबी देवी

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के इस वरिष्ठ पत्रकार की गुमशुदगी पर चिंता जताई है जमाल खशोज्जी

    वह वैश्विक संस्था जिसकी रिपोर्ट के अनुसार कोका कोला, पेप्सिको और नेस्ले विश्व भर में सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा फैलाती हैं ग्रीनपीस

    आईपीसीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि ग्रीन हाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन स्तर को देखते हुए 2030  तक दुनिया का तापमान कितना बढ़ जाएगा – 1.5 डिग्री

    सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक घंटे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या है – 17

    इन्होने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया निक्की हेली

    हाल ही में जिस राज्य के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले संविधान पीठ के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है- केरल

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कंपनियों के लिए 2017-18 का आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर जितने अक्टूबर कर दी-31 अक्टूबर


    हाल ही में जिस देश ने अपने युद्धपोत से विश्व युद्ध-II का प्रतीक 'उगते सूर्य' वाला झंडा हटाने की दक्षिण कोरिया की मांग को खारिज किया है और इंटरनैशनल फ्लीट रिव्यू (नौसेना अभ्यास) से हट गया है- जापान


    चीन और जिस देश के बीच व्यापार युद्ध के गहराने और बीजिंग की ओर से दक्षिण चीन सागर में सैन्य मौजूदगी में वृद्धि करने को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मुलाकात की- अमेरिका


    जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में निर्माण कुसुम योजना को लांच किया- ओडिशा


    वह राज्य जहां मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई अरुणाचल प्रदेश


    रामनाथ कोविंद द्वारा इस देश की यात्रा के दौरान दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया तथा नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये ताजिकिस्तान


    आरएएफ की पांच नई बटालियनों के गठन के बाद देश में कुल बटालियनों की संख्या हो जाएगी – 15

    वह राज्य जिसने आतंकवाद निरोधक बल कवचका गठन किया है कवच


    वह स्थान जहां जीका वायरस से 22 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई है जयपुर

    भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास (जेआईएमईएक्स) 07 अक्टूबर 2018 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शुरू हुआ है- जापान


    अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के बीच चीन के सेंट्रल बैंक 'पीपल्स बैंक ऑफ चाइना' (पीबीओसी) ने इस साल 15 अक्टूबर से सीआरआर (भारत में सीआरआर) में जितने प्रतिशत कटौती की घोषणा की है-1 प्रतिशत


    विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में मज़बूती आ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने व अगले दो वित्त वर्षों में इसके जितने प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत


    विश्व चैंपियन भारत ने जिस देश को 144 रनों से हराकर रिकॉर्ड छठी बार U-19 एशिया कप जीत लिया है- श्रीलंका


    नासा ने तकनीकी कारणों से जिस ग्रह पर स्थित क्यूरियोसिटी रोवर का एक कंप्यूटर अस्थाई रूप से बंद कर दिया है ताकि 15 सितंबर से निष्क्रिय पड़े इस कंप्यूटर से दोबारा साइंस और इंजीनियरिंग डेटा एकत्रित हो सके- मंगल ग्रह


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2018 को जिस राज्य में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया- उत्तराखंड


    इन्होंने हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है ब्रेट कावानाह


    वह राज्य जहां जेल प्रशासन ने देश में पहली बार कैदियों को अपने परिवार और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान की है महाराष्ट्र


    गृह मंत्रालय द्वारा रैपिड एक्शन फ़ोर्स की इतनी नई बटालियनों को मंज़ूरी प्रदान की है पांच


    भारत का वह स्थान जहां एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जायेगा पटना


    वह क्षेत्र जहां के अल्फोंसो आमों को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया कोंकण

    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने फ्यूचर ऑफ़ वर्क इन इंडिया रिपोर्ट जारी की विश्व आर्थिक मंच

Weekly one liner current affairs updates 7 October 2018 to 14 October 2018 | Target TET Download in PDF .pdf - 312 KB

No comments:

Post a Comment