कौन व्यक्ति हाल ही में ब्राज़ील के नये राष्ट्रपति चुने गये है?
कौन व्यक्ति हाल ही में ब्राज़ील के नये राष्ट्रपति चुने गये है? |
कौन व्यक्ति हाल ही में ब्राज़ील के नये राष्ट्रपति चुने गये है? | HSSC Group D Exam
हाल ही में, ब्राजील राष्ट्रपति चुनावों में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो को विजेता घोषित किया गया। सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल ने 28 अक्टूबर 2018 को उन्हें विजेता घोषित किया। आधिकारिक नतीजों में बोलसोनारा को 55.13 प्रतिशत वोट हासिल हुए जबकि उनके विरोध लेफ्ट पार्टी के फेरनांदो हाद्दाद को 44.87 प्रतिशत वोट्स मिले। बोलसोनारो (63) का कार्यकाल एक जनवरी 2019 से शुरू होगा। बोलसोनारो इससे पहले 07 अक्टूबर 2018 को पहले चरण का चुनाव भी जीत गए थे। बोलसोनारो ने अपने विजयी संबोधन में कहा कि वह आजादी के पैरवीकार हैं, जो ऐसी सरकार का संचालन करेंगे, जो उन नागरिकों की सुरक्षा करेगी, जो अपने कर्तव्यों का अनुसरण करते हैं और कानूनों का सम्मान करते हैं।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Read More :
*राज्य-* आंध्र प्रदेश
*मुख्यमंत्री-* नारा चंद्रबाबू नायडू
*राज्यपाल-* ई.एस लक्ष्मी नरसिम्हन
*मुख्यमंत्री-* नारा चंद्रबाबू नायडू
*राज्यपाल-* ई.एस लक्ष्मी नरसिम्हन
|
• जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने पूरी तरह भारत में विकसित देश का पहला माइक्रोप्रोसेसर 'शक्ति' बनाया है- आईआईटी-मद्रास
• केंद्रीय कैबिनेट ने जिस राज्य के नवनिर्मित झारसुगुडा एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा' करने का फैसला लिया है- ओडिशा
• केंद्रीय कैबिनेट ने जिस राज्य के नवनिर्मित झारसुगुडा एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा' करने का फैसला लिया है- ओडिशा
अतिरिक्त टॉपिक :
नमस्कार सभी अध्यापकों का, जो शिक्षण के स्तर को बनायें हुए है | स्वागत है भावी अध्यापकों का जो भविष्य में शिक्षण स्तर बनाये रखने का प्रण लिए है | आज का विषय है सूक्ष्म शिक्षण (Micro Teaching) क्या होता है और यह मेगा शिक्षण (Mega Teaching)और स्कूल शिक्षण (School Teaching) से किस प्रकार भिन्न है| ये विषय हमें प्रभावशाली शिक्षक बनाने में सहायता करेगा |
No comments:
Post a Comment