New WhatsApp Setting for Media Download
New WhatsApp Setting for Media Download |
प्रिय सदस्यों,
हम जब किसी ग्रूप के सदस्य होते हैं तो हमें एक प्रॉब्लम आती है हम में से कईयों के फ़ोन में स्पेस कम होता है और ग्रूप में अधिक मात्रा में आई अथवा/एवं डबल-ट्रिपल आई मीडिया (फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो) की वजह से स्पेस भर जाने से फ़ोन हैंग होने लगता है।
इसके हल में व्हॉट्सऐप ने एक नया फ़ीचर जोड़ा है जो कि ग्रूप में ही ऐक्टिव किया जा सकता है।
अब हम मीडिया बिना डाउनलोड किए ग्रूप में देख सुन सकेंगे… अर्थात अब मीडिया फाईलें, मोबाईल में डाऊनलोड हुए बिना भी ग्रूप में देखी सुनी जा सकती हैं।
👇👇👇👇👇
इसे निम्नानुसार तरीक़े से ऐक्टिव किया जा सकता है :-
1. ऊपर में दायें कॉर्नर में दिए 3 खड़े डॉट्स को टैप (टॅच) करें
2. पहले ऑप्शन ग्रूप इंफो को टैप करें
3. यहाँ हमें तीन ऑप्शन दिखते हैं… जैसे कि Mute notification, Custom Notification और Media visibility.
4. इस "MEDIA VISIBILITY" ऑप्शन को टैप करें और इसमें दिए गये तीसरे ऑप्शन "NO" को सिलेक्ट करें
अब ग्रूप में प्राप्त मीडिया यथा फ़ोटो वीडियो ऑडियो फ़ाईलें मोबाईल में गैलरी में डाऊनलोड नहीं होंगी न ही मोबाईल में स्पेस लेंगी… पर ग्रूप चैट में देखी सुनी जा सकेंगी।
यह एक अच्छी सुविधा है। इस्तेमाल करके न सिर्फ़ अपने मोबाईल स्पेस को बचाने, गैलरी में जाम होती मीडिया फ़ाईलों को ढूँढ़-ढूँढ़ कर डिलीट करने में लगने वाले व्यर्थ समय को भी बचाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment