Weekly revision one liner current affairs updates 16 December 2018 to 22 December 2018
Weekly revision one liner current affairs updates 16 December 2018 to 22 December 2018 |
• वह देश जिसने पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को हराकर पहली बार विश्व हॉकी कप 2018 का खिताब जीता- बेल्जियम
• पाकिस्तान, चीन और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- अफगानिस्तान
• मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और जितनी बार सांसद रह चुके कमलनाथ ने 17 दिसंबर 2018 को मंच पर मंत्रोच्चार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली-09
• अंग्रेजी के प्रतिष्ठित जिस साहित्यकार को वर्ष 2018 के लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है- अमिताव घोष
• केंद्र सरकार ने जिस पूर्व प्रधानमंत्री की 95वीं जन्मतिथि पर 100 रुपये की स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की है- अटल बिहारी वाजपेयी
• बंगाल की खाड़ी से उठे तूफ़ान का नाम जिसके कारण आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं का दौर जारी रहा – फेथई
• वह नगर/राज्य जहां स्थित अक्षयवट के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यहां आने वाले श्रद्धालु अक्षयवट के भी दर्शन कर सकेंगे – प्रयागराज
• इन्होने हाल ही में तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की – अशोक गहलोत
• इन्होने हाल ही में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – सचिन पायलट
• वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीता – पीवी सिंधु
• हाल ही में जिसे राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का निदेशक नियुक्त किया गया- रामफल पवार
• रानिल विक्रमसिंघे ने 16 दिसम्बर 2018 को जिस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- श्रीलंका
• प्रतिवर्ष जिस तारीख को अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है-18 दिसम्बर
• भारत और वह देश जिसने 17 दिसंबर 2018 को हिंद महासागर में शांति व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है- मालदीव
• केंद्र सरकार ने सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के लिये जिस योजना के विस्तार को मंजूरी दी- उज्ज्वला योजना
• आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने पटना में गंगा नदी पर गांधी सेतु के समानांतर एक नये 5.634 किलोमीटर लंबे जितने लेन के पुल के निर्माण को मंजूरी दी है-4 लेन
• भारत और जिस देश की नौसेनाओं के बीच “इंद्र नौसेना” युद्ध अभ्यास का 10वां संस्करण आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में समाप्त हुआ- रूस
• वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में जिस राजनेता को हाल ही में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई – सज्जन कुमार
• इन्होने हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की – भूपेश बघेल
• वह स्थान जहां एनसीआर में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के लिए मंजूरी प्रदान की गई है – ग्रेटर नोएडा
• वह स्थान जहां अडानी समूह द्वारा संचालित भारत में पहली मानव रहित यान निर्माण फैक्ट्री स्थापित की गई है- हैदराबाद
• इज़राइल वह कम्पनी जिसके साथ मिलकर अडानी समूह ने भारत में पहली यूएवी निर्माण कंपनी स्थापित की है – एल्बिट सिस्टम्स
• भारतीय वायुसेना के इस विमान ने हाल ही में बायो-फ्यूल के साथ विमान की उड़ान का सफल परीक्षण किया – एएन-32
• भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के लिए फ्रांस की इस कम्पनी के साथ 4500 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – एटॉस
• पाकिस्तान की महिला मानवाधिकार कार्यकर्ता जिन्हें मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार-2018 प्रदान किया गया है - अस्मां जहांगीर
• पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ के लेखक का नाम जिन्होंने पुस्तक में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में लिखा है – मनमोहन सिंह
• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वर्ष 2018 की जेंडर गैप रिपोर्ट में पाकिस्तान का रैंक है – 148वां
• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वर्ष 2018 की जेंडर गैप रिपोर्ट में भारत का रैंक है – 108वां
• वर्ष 2014 में बंगबिभूषण सम्मान से पुरस्कृत शास्त्रीय गायक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – पंडित अरुण भादुड़ी
• वह राज्य सरकार जिसके द्वारा छात्रों की सहायता के लिए “शिक्षा सेतु” एप्प लॉन्च की गई है – हरियाणा सरकार
• इंग्लैंड द्वारा 1948-1973 के बीच इंग्लैंड पहुंचे 124 भारतीयों को देश की नागरिकता दे दी गई है इन्हें अब तक जिस विवाद के कारण नागरिकता नहीं मिली थी – विंडरश विवाद
• वह देश जिसके इंजीनियरों ने वन्य प्राणियों को नया जीवन देने के उद्देश्य से पांच कृत्रिम द्वीपसमूह बनाए हैं – नीदरलैंड्स
• वह देश जिसकी कंपनी कैलेशनिकोव ने 100 किमी दूर से जहाज़ का पता लगाने वाले ड्रोन पेश किये हैं – रूस
• छह वर्ष से पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक का नाम जिनकी हाल ही में वतन वापसी हुई है – हामिद अंसारी
• दिल्ली सरकार ने मेट्रो के फेज़-IV प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी जिसके तहत कुल 103.93 किलोमीटर में फैले जितने नए कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे-6
• दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 19 दिसंबर 2018 को जिस पूर्व क्रिकेटर को रियल स्टेट धोखाधड़ी मामले में ज़मानती वॉरंट जारी किया- गौतम गंभीर
• वह राज्य जिसमें छह महीने का राज्यपाल शासन पूरा होने के बाद 19 दिसंबर 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है- जम्मू-कश्मीर
• बिहार सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का मासिक मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये कर दिया है-4500 रुपये
• कलकत्ता हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर 2018 को पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जितने यात्राओं को अनुमति दे दी है- तीन
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आव्रजन समझौते पर बढ़ते विवाद के बीच जिस देश के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- बेल्जियम
• इन्हें हाल ही में अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है - हर्षवर्धन श्रृंगला
• अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रत्येक वर्ष जिस दिन को मनाया जाता है- 20 दिसंबर
• केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन्हें हाल ही में सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है – एम. नागेश्वर राव
• वह वैश्विक संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 137 देशों की सूची में भारत भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए 80वें स्थान पर है – विश्व बैंक
• भारतीय वायुसेना की सहायता के लिए इसरो द्वारा हाल ही में यह उपग्रह प्रक्षेपित किया गया – GSAT-7A
• नीति आयोग द्वारा जिस नाम से राष्ट्री य कार्यनीति जारी की गई जिसमें 2022-23 के लिए स्पसष्टि उद्देश्यों को परिभाषित किया गया है – इंडिया @ 75
• हाल ही में रीवा गांगुली दास को जिस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- बांग्लादेश
• भारतीय पुरुष टीम के जिस पूर्व ओपनर को भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है- डब्ल्यू.वी. रमन
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जिस देश से सेना हटाने के फैसले के एक दिन बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दे दिया है- सीरिया
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 20 दिसंबर 2018 को जिस राज्य में 9 हजार 533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी- अरुणाचल प्रदेश
• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर जितने एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर के डेटा को इंटरसेप्ट व मॉनिटर करने और उसके डीक्रिप्शन का अधिकार दे दिया है-10
• खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों हेतु प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इस कंपनी के साथ समझौता किया – जेएसडब्ल्यू
• वह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जिसके द्वारा जारी 25 प्रतिभाशाली किशोरों की सूची में तीन भारतीय मूल के छात्र शामिल हैं – टाइम मैगज़ीन
• गृह मंत्रालय द्वारा जारी देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की सूची में यह स्टेशन पहले स्थान पर है – कालू (राजस्थान)
• अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने जिस पुरुष खिलाड़ी को विश्व चैंपियन के खिताब से सम्मानित किया – नोवाक जोकोविच
• अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने जिस महिला खिलाड़ी को विश्व चैंपियन के खिताब से सम्मानित किया- सिमोना हालेप
Read More topics :
- HTET CTET Model Paper 2018: Important Questions
- महत्वपूर्ण शिक्षा आयोग | HTET 2018 Special
- Top 80 Questions related to Child Psychology in Hindi || बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त कौन सा है
- अभिसारी चिंतन : यथार्थवादी चिंतन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है यथार्थवादी चिंतन विषय में ही हम अभिसारी चिंतन , सृजनात्मक चिंतन एवं आलोचनात्मक चिंतन को भी शामिल करते है | क्यूंकि बहुत बार अभिसारी चिंतन से प्रश्न हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न आता है| तो चलिए जानते है कि यथार्थवादी चिन्तन क्या है और यह अभिसारी चिंतन से कैसे भिन्न है ?
- क्या चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR ? : सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है।
- 42 Most important question answer of Child Psychology || HTET 2018
No comments:
Post a Comment