An Education Portal

Breaking

Saturday, January 26, 2019

Group D: 5 वर्ष तक किसी भी दूसरे पद के लिए आवेदन नहीं करने की शर्त में फंसे ज्यादा पढ़े लिखे ग्रुप-डी में चयनित युवा

Group D : 5 वर्ष तक किसी भी दूसरे पद के लिए आवेदन नहीं करने की शर्त में फंसे ज्यादा पढ़े लिखे ग्रुप-डी में चयनित युवा 


नोट : अभी अभी सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है : 


ग्रुप-डी भर्ती : 5 वर्ष तक किसी भी दूसरे पद के लिए आवेदन नहीं करने की शर्त में फंसे ज्यादा पढ़े लिखे ग्रुप-डी में चयनित युवा


चण्डीगढ़:प्रदेश में ग्रुप-डी की हुई भर्ती में शिक्षा विभाग में जाने वाले पढ़े-लिखे युवाओं के लिए जॉइनिंग को लेकर परेशानी हो गई है। विभाग ने नियुक्ति के बाद 5 वर्ष तक दूसरे किसी भी पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
खास बात यह है कि दसवीं पास योग्यता वाली इस नौकरी के लिए ग्रेजुएट, एमए, बीटेक समेत अनेक डिग्री लेने वाले युवाओं ने भी लिखित परीक्षा पास की है। ऐसे में उनके सामने अब यह परेशानी हो गई है कि वे ग्रुप-डी के पद पर जॉइन करें या न करें। शिक्षा विभाग में सेकंडरी एजुकेशन में ही 1621 पदों पर युवा भर्ती हुए हैं। विभाग की ओर से पहले दिन पांच वर्ष की शर्त लगाई थी। दूसरे दिन करीब 65 युवाओं की लिस्ट जारी कर उसमें बदलाव किया गया है। जिसकी वजह प्रशासनिक कारण बताया गया है। इन नामों के साथ दिए गए दिशा-निर्देश में 5 वर्ष तक दूसरी किसी पद के लिए आवेदन न करने की शर्त लगाई है। हालांकि दूसरे महकमों में एेसी कोई शर्त नहीं लगाई है। पुलिस विभाग के एक सीनियर अफसर का कहना है कि ऐसा करके किसी को रोका नहीं जा सकता। यदि उसमें योग्यता है तो वह दूसरे की सीनियर पद के लिए भी आवेदन कर सकता है। शिक्षा विभाग में पांच वर्ष की शर्त का आदेश विभाग के निदेशक राकेश गुप्ता की ओर से जारी किए गए हैं।

एक हजार पीजी और 5336 यूजी युवाओं की पास की परीक्षा

चपरासी, माली, चौकीदार आदि ग्रुप-डी के पदों के लिए अच्छे-खासे पढ़े लिखे युवाओं का भी चयन हुआ है। कुल 18,218 पदों के लिए चयनित युवाओं में 1001 युवा स्नातकोत्तर पास हैं। जबकि 5346 युवा ग्रेजुएट हैं। 276 युवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त, 397 ईएसएम ग्रेजुएशन, 569 युवा डिप्लोमाधारक, 123 उम्मीदवार सर्टिफिकेट कोर्स पास हैं।
चयनित उम्मीदवार बोले- दूसरे महकमों में एेसी कोई शर्त नहीं
भिवानी के बलियाली के दीपक ने कहा असमंजस में हूं
भिवानी के बलियाली के रहने वाला दीपक बीएससी है। वह प्राइवेट स्कूलों में फिजिक्स, मैथ पढ़ाता है। उसकी जॉइनिंग यमुनानगर में होनी है। पांच की शर्त पर वह असमंजस में है। उनका कहना है कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। जबकि दूसरी तरफ शर्त से आगे बढ़ने के दूसरे अवसर भी खत्म हो जाएंगे। इसलिए समझ नहीं आ रहा कि जॉइनिंग करें या नहीं।
विवाहित को एक ही प|ी होने का भी देना होगा शपथ पत्र
विभाग की ओर से एक और शर्त लगाई है। जिसमें कहा गया है कि नियुक्ति के वक्त युवक को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें बताना होगा कि वह वैवाहिक है या नहीं। यदि वह वैवाहिक है तो उसे शपथ पत्र में यह भी लिखना होगा कि उसके एक ही प|ी है।
विभाग की शर्त पर संघ ने जताया एतराज, महासचिव बोले-ऐसा कोई नियम नहीं : शिक्षा विभाग की ओर से लगाई गई शर्त पर सर्व कर्मचारी संघ ने एतराज जताया है। संघ के प्रदेश महासचिव सुभाष लांबा का कहना है कि विभाग का यह गलत निर्णय है। इसके लिए सरकार को दखल देना चाहिए। यह उनके अधिकारों का हनन है। सरकारी नियमों में दूसरे पद के लिए आवेदन करने का कोई नियम नहीं है। यदि सरकार अपने स्तर पर किसी को डिग्री-डिप्लोमा कराती है तो वह यह शर्त लगा सकती है। लेकिन इन युवाओं ने अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है और अफसर अब इसमें रोड़ा बन रहे हैं।



  • SSA Chandigarh : Download your admit card (Samagra Shiksha, Chandigarh)








  • Top 10 Important Current Affairs question with Explained Answer 23 January 2019 | डेली का डोज 23 जनवरी 2019
  • अभिसारी चिंतन : यथार्थवादी चिंतन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है यथार्थवादी चिंतन विषय में ही हम अभिसारी चिंतन , सृजनात्मक चिंतन एवं आलोचनात्मक चिंतन को भी शामिल करते है | क्यूंकि बहुत बार अभिसारी चिंतन से प्रश्न हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न आता है|  तो चलिए जानते है कि यथार्थवादी चिन्तन क्या है और यह अभिसारी चिंतन से कैसे भिन्न है ?
  • क्या चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR ? : सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है।
  • Top 15 Important Current Affairs question with Explained Answer 26 January 2019 | डेली का डोज 26 जनवरी 2019
  • जानिये CBI डायरेक्टर को नियुक्त करने और हटाने की क्या प्रक्रिया है?
  • Group D Station Allotment : आज ही रिपोर्ट करनी होगी...महत्वपूर्ण गाइडलाइंस
  • Haryana Govt Employee Important online Links : पासवर्ड भूलने वाले कर्मचारी नीचे दिए लिंक्स को सेव कर ले


  • No comments:

    Post a Comment