Group D : 5 वर्ष तक किसी भी दूसरे पद के लिए आवेदन नहीं करने की शर्त में फंसे ज्यादा पढ़े लिखे ग्रुप-डी में चयनित युवा
नोट : अभी अभी सरकार ने नोटिस जारी कर दिया है :
चण्डीगढ़:प्रदेश में ग्रुप-डी की हुई भर्ती में शिक्षा विभाग में जाने वाले पढ़े-लिखे युवाओं के लिए जॉइनिंग को लेकर परेशानी हो गई है। विभाग ने नियुक्ति के बाद 5 वर्ष तक दूसरे किसी भी पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
खास बात यह है कि दसवीं पास योग्यता वाली इस नौकरी के लिए ग्रेजुएट, एमए, बीटेक समेत अनेक डिग्री लेने वाले युवाओं ने भी लिखित परीक्षा पास की है। ऐसे में उनके सामने अब यह परेशानी हो गई है कि वे ग्रुप-डी के पद पर जॉइन करें या न करें। शिक्षा विभाग में सेकंडरी एजुकेशन में ही 1621 पदों पर युवा भर्ती हुए हैं। विभाग की ओर से पहले दिन पांच वर्ष की शर्त लगाई थी। दूसरे दिन करीब 65 युवाओं की लिस्ट जारी कर उसमें बदलाव किया गया है। जिसकी वजह प्रशासनिक कारण बताया गया है। इन नामों के साथ दिए गए दिशा-निर्देश में 5 वर्ष तक दूसरी किसी पद के लिए आवेदन न करने की शर्त लगाई है। हालांकि दूसरे महकमों में एेसी कोई शर्त नहीं लगाई है। पुलिस विभाग के एक सीनियर अफसर का कहना है कि ऐसा करके किसी को रोका नहीं जा सकता। यदि उसमें योग्यता है तो वह दूसरे की सीनियर पद के लिए भी आवेदन कर सकता है। शिक्षा विभाग में पांच वर्ष की शर्त का आदेश विभाग के निदेशक राकेश गुप्ता की ओर से जारी किए गए हैं।
एक हजार पीजी और 5336 यूजी युवाओं की पास की परीक्षा
चपरासी, माली, चौकीदार आदि ग्रुप-डी के पदों के लिए अच्छे-खासे पढ़े लिखे युवाओं का भी चयन हुआ है। कुल 18,218 पदों के लिए चयनित युवाओं में 1001 युवा स्नातकोत्तर पास हैं। जबकि 5346 युवा ग्रेजुएट हैं। 276 युवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त, 397 ईएसएम ग्रेजुएशन, 569 युवा डिप्लोमाधारक, 123 उम्मीदवार सर्टिफिकेट कोर्स पास हैं।
चयनित उम्मीदवार बोले- दूसरे महकमों में एेसी कोई शर्त नहीं
भिवानी के बलियाली के दीपक ने कहा असमंजस में हूं
भिवानी के बलियाली के रहने वाला दीपक बीएससी है। वह प्राइवेट स्कूलों में फिजिक्स, मैथ पढ़ाता है। उसकी जॉइनिंग यमुनानगर में होनी है। पांच की शर्त पर वह असमंजस में है। उनका कहना है कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। जबकि दूसरी तरफ शर्त से आगे बढ़ने के दूसरे अवसर भी खत्म हो जाएंगे। इसलिए समझ नहीं आ रहा कि जॉइनिंग करें या नहीं।
विवाहित को एक ही प|ी होने का भी देना होगा शपथ पत्र
विभाग की ओर से एक और शर्त लगाई है। जिसमें कहा गया है कि नियुक्ति के वक्त युवक को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें बताना होगा कि वह वैवाहिक है या नहीं। यदि वह वैवाहिक है तो उसे शपथ पत्र में यह भी लिखना होगा कि उसके एक ही प|ी है।
विभाग की शर्त पर संघ ने जताया एतराज, महासचिव बोले-ऐसा कोई नियम नहीं : शिक्षा विभाग की ओर से लगाई गई शर्त पर सर्व कर्मचारी संघ ने एतराज जताया है। संघ के प्रदेश महासचिव सुभाष लांबा का कहना है कि विभाग का यह गलत निर्णय है। इसके लिए सरकार को दखल देना चाहिए। यह उनके अधिकारों का हनन है। सरकारी नियमों में दूसरे पद के लिए आवेदन करने का कोई नियम नहीं है। यदि सरकार अपने स्तर पर किसी को डिग्री-डिप्लोमा कराती है तो वह यह शर्त लगा सकती है। लेकिन इन युवाओं ने अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है और अफसर अब इसमें रोड़ा बन रहे हैं।
No comments:
Post a Comment