GROUP-D परिचर्चा~ बीटेक और एचटेट पास युवा ग्रुप डी की नौकरी मिलने से गदगद
ग्रुप डी की परीक्षा में शैक्षणिक योग्यता भले ही दसवीं परीक्षा पास रखा गया हो, लेकिन लिखित परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वालों में अधिकांश उच्च शिक्षित हैं।
इनमें से कोई बीटेक पास है तो कोई एचटेट। ये युवा इस बात से खुश हैं कि अब उनका शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार होने का दाग धुल जाएगा तो कुछ को उम्मीद है कि अब उनके सिर पर भी शादी का सेहरा बंध जाएगा।
इस परीक्षा में सबसे सफल युवा भिवानी जिले से हैं यहां से 2299 युवा इस परीक्षा में सफल हुए हैं। धनाना लाडनपुर में 11 युवाओं को सफलता मिली है। रोहतक के हनुमान कॉलोनी निवासी बीबीए उत्तीर्ण सचिन भी इस परीक्षा में पास हुए हैं। भिवानी के ढाणी दरियापुर में 45 लोग नौकरी पर लगे।
प्राइवेट नौकरी से रिश्ता नहीं होता था
झज्जर के छुछकवास गांव के वीरेंद्र फौजी ने बताया कि बेटा हरविंद्र बीटेक कर चुका है। अभी तक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता था। रिश्ते वाले आते तो एक ही बात कहते थे कि प्राइवेट नौकरी है। रिश्ता नहीं हो पाएगा। कई बार जब ऐसे ही मना हुई तो यह ठान ली कि नौकरी तो सरकारी होनी चाहिए। चाहे कैसी भी हो। बेटा पढ़ाई में होनहार है तो उसे टेस्ट तोड़ने में दिक्कत नहीं हुई।
वीरेंद्र ने बताया कि हरविंद्र ने ग्रुप डी का टेस्ट क्लीयर किया है। साथ ही वह इन दिनों झारखंड में एक अन्य टेस्ट देने के लिए गया हुआ है।
फतेहाबाद में जिले में पहली बार 714 युवाओं को एक साथ सरकारी नौकरी मिली है। जिले के गांव पीलीमंदौरी, गोरखपुर व शेखुपूर दड़ोली, ढांड और नहला में तो 10 से लेकर 15 युवाओं का चयन हुआ है।
- फतेहाबाद जिले में पहली बार एक साथ 714 युवाओं को मिली नौकरी
- शिक्षा विभाग में लिपिक सामान्य वर्ग की नियुक्ति पर फ़िलहाल रोक
- अभिसारी चिंतन : यथार्थवादी चिंतन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है यथार्थवादी चिंतन विषय में ही हम अभिसारी चिंतन , सृजनात्मक चिंतन एवं आलोचनात्मक चिंतन को भी शामिल करते है | क्यूंकि बहुत बार अभिसारी चिंतन से प्रश्न हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न आता है| तो चलिए जानते है कि यथार्थवादी चिन्तन क्या है और यह अभिसारी चिंतन से कैसे भिन्न है ?
- क्या चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR ? : सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है।
- Answer Key : Haryana Police
- जानिये CBI डायरेक्टर को नियुक्त करने और हटाने की क्या प्रक्रिया है?
- Daily Top 14 Headlines in Hindi & English : 14 Jan 2019
- Haryana Govt Employee Important online Links : पासवर्ड भूलने वाले कर्मचारी नीचे दिए लिंक्स को सेव कर ले
No comments:
Post a Comment