प्राइवेट बीएड कॉलेज में भावी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने वाला सरकारी स्कूल में लगा चपरासी
कोई बीटेक तो कोई पोस्ट ग्रेजुएट-एचटेट-सीटेट पास : group D
यमुनानगर :सरकारी नौकरी का चार्म कितना है, हाल ही में ग्रुप डी (चपरासी-बेलदार-माली) में भर्ती हुए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। दामला क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में चपरासी लगने वाला कल तक एक निजी बीएड कॉलेज में भावी शिक्षकों को ट्रेनिंग देता था। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से डबल एमए, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के चार लेवल और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास कर रखी है। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर लेवल पर सोशल स्ट्डी और पीजीटी में इतिहास विषय था। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्राइवेट कॉलेज में लेक्चरर रहने से अच्छा सरकारी चपरासी होना है। वेतन ठीक है। प्रयास करेंगे कि उनकी पढ़ाई स्कूल के बच्चों के काम आ सके।
ग्रुप डी के लिए अनिवार्य योग्यता 10वीं थी। शिक्षा विभाग कार्यालय से स्कूलों तक में 42 पीयन रखे जाने हैं, जिनमें से अभी तक ज्वाइन करने वाले 38 में करीब 10 लोगों ने ही 10वीं-12वीं तक प्रमाणपत्र दिए हैं। बाकी ने ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्नीकल डिप्लोमा तक की पढ़ाई की हुई है। विभागीय अधिकारी इन उच्च शिक्षित चपरासियों से टीचिंग में भी मदद लेने की योजना बना रहा है।
डिप्टी डीईओ अनूप कुठियाला ने बताया कि शिक्षा विभाग ने पीयन के 42 पदों की लिस्ट भेजी थी, जिनमें से 38 ने ज्वाइन किया है। पांच लोग अभी अबसेंट चल रहे हैं। पीयन के पदों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जॉनिंग की प्रक्रिया हुई। गांव खेड़ी दर्शन सिंह से नेहा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से एमकॉम, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की हुई है। सरस्वतीनगर से स्वीटी हाटी ने केयू से बीकॉम की हुई है। कृष्णानगर से पम्मी ने एमकॉम की है। कैथल से रितु ने केयू से एमए, गोलनी के अशोक कुमार ने बीए, खानपुरी से विकास कुमार ने बीटेक, मालीमाजरा के शेर सिंह ने एमएससी की हुई है। नानकनगर के अमित कुमार ने सेठ जयप्रकाश पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा, दुसानी के सुभाष ने बीए, कोतरखाना के राजबीर ने ऑटोमोबिल इंजीनयिरिंग का डिप्लोमा किया हुआ है।रादौर के महम्मदपुर से कुसुम ने एमए, डीएड, एचटेट लेवल-1 व सीटेट कर रखा है। सभी की उम्र का औसत भी 20 से 35 के बीच हैं। जो पढ़ रहे थे या प्राइवेट नौकरी कर रहे थे, लेकिन स्थाई रोजगार देख पीओन पद पर लगे हैं।
No comments:
Post a Comment