Top 10 Question of Science Awareness with Explained answer
Top 10 Question of Science Awareness with Explained answer |
Q1=निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है
1 जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो माध्यम को मिलाने वाली रेखा पर अपने पथ से विचलित हो जाती है इस घटना को आंशिक अपवर्तन कहते हैं2 प्रकाश सघन से विरल माध्यम में जाता है तो अभिलंब से दूर हट जाता है
3 जब प्रकाश अभिलंब के समांतर गतिशील होता है तो सतह से टकराकर उसी दिशा में पुनः लौट जाता है
A प्रथम दो कथन सत्य है
B सभी कथन सत्य है
C केवल 2 व 3✔
D केवल कथन तीन सत्य है
C केवल 2 व 3
1 जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो माध्यम को मिलाने वाली रेखा पर अपने पथ से विचलित हो जाती है इस घटना को अपवर्तन कहते हैं
2 जब प्रकाश सघन से विरल माध्यम में प्रवेश करता है तो अविलंब से दूर हट जाता है
3 नियम कहता है कि आपतित किरण अभिलंब से जितना कोण बनाती है अपवर्तन किरण भी उतना ही कोण बनाती है इस हिसाब से अविलंब के समांतर अर्थात 0 डिग्री का कोण अतः 0 डिग्री के कोण पर ही किरण पुनः लौट जाएगी
Q2 निम्नलिखित में से किसका फोकस धनात्मक तथा इसका फोकस ऋण आत्मक होता है
A उत्तल दर्पण तथा अवतल लेंस का फोकस धनात्मक जबकि अवतल दर्पण और उत्तल लेंस का फोकस ऋण आत्मक होता हैB उत्तल दर्पण तथा अवतल लेंस का फोकस ऋण आत्मक जबकि अवतल दर्पण और उत्तल लेंस का फोकस धनात्मक होता है
C उत्तल दर्पण / लेंस का फोकस धनात्मक जबकि अवतल दर्पण / लेंस का फोकस ऋणात्मक होता है✔
D उत्तल दर्पण / लेंस का फोकस ऋण आत्मक जबकि अवतल दर्पण / लेंस का फोकस धनात्मक होता है
C उत्तल दर्पण / लेंस का फोकस धनात्मक जबकि अवतल दर्पण / लेंस का फोकस ऋणात्मक होता है
Q3 = निम्नलिखित में से किस एक की क्षमता - डायऑप्टर में होती है
A अवतल दर्पण
B उत्तल दर्पण
C अवतल लेंस✔
D उत्तल लेंस
E उपरोक्त ए व c
C अवतल लेंस
दर्पण में क्षमता नहीं होती है इसलिए दर्पण का प्रयोग कभी भी चश्मा बनाने में नहीं किया जाता चश्मा बनाने में केवल लेंस का प्रयोग किया जाता है उत्तल लेंस का फोकस धनात्मक होने के कारण इसकी क्षमता भी धनात्मक होती है क्षमता = 1 / फोकस
Q4 निम्नलिखित में से सूक्ष्मदर्शी में प्रयोग किए जाने वाला प्रकाशित यंत्र कौन सा है
A उत्तल लेंस तथा समतल दर्पण✔B केवल उत्तल लेंस
C केवल अवतल लेंस
D समतल उत्तल लेंस
A उत्तल लेंस तथा समतल दर्पण
सूक्ष्मदर्शी में दो उत्तल लेंस क्रमशः अभिनेत्र लेंस तथा अभीदृश्य लेंस तथा स्लाइड पर चमक डालने के लिए नीचे समतल दर्पण लगा होता है
Q5 = एक व्यक्ति एक जादुई दर्पण के सामने अपना सिर बड़ा धड़ समान आकार का तथा पैर छोटे महसूस करता है ऊपर से नीचे दर्पण का क्रम संभवत होगा
A अवतल उत्तल समतलB उत्तल समतल अवतल✔
C समतल उत्तल अवतल
D उपरोक्त तीनों कथन गलत है
B उत्तल समतल अवतल
सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात जो दर्पण ओं के बारे में है
अवतल दर्पण/ उत्तल लेंस में अधिकतर प्रतिबिंब वास्तविक छोटे तथा बड़े प्राप्त होते हैं एक स्थिति में आभासी तथा बड़ा प्रतिबिंब प्राप्त होता है जो सीधा होता है
उत्तल दर्पण/ अवतल लेंस में प्रतिबिंब सदैव छोटे प्राप्त होते हैं आभासी प्राप्त होते हैं
समतल दर्पण में प्रतिबिंब सदैव वस्तु के बराबर और सीधे प्राप्त होते हैं
Q6 निम्नलिखित में से सत्य कथन है
A अवतल लेंस में प्रतिबिंब सदैव आभासी छोटा और सीधा प्राप्त होता है जो लेंस के पीछे प्राप्त होता है
B अवतल लेंस में प्रतिबिंब सदैव आभासी छोटा और सीधा प्राप्त होता है जो वस्तु की ओर होता है✔
C उत्तल दर्पण में प्रतिबिंब सदैव आभासी छोटा और सीधा प्राप्त होता है जो दर्पण के वक्रता केंद्र के पीछे प्राप्त होता है
D अवतल दर्पण का प्रयोग दाढ़ी बनाने तथा वाहनों में पश्च दृश्य देखने में किया जाता है
B अवतल लेंस में प्रतिबिंब सदैव आभासी छोटा और सीधा प्राप्त होता है जो वस्तु की ओर होता है
Q7 = निम्न परिभाषा ओं में से सर्वाधिक सही और सटीक परिभाषा है
A जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाता है तो प्रकाश की चाल बढ़ जाती है और अपवर्तन कोण का मान भी बढ़ जाता है✔B जब प्रकाश किसी सतह से टकराता है तो किसी दिशा में मुड़ जाता है इस घटना में प्रकाश का कुछ भाग अवशोषित हो जाता है इस घटना को पूर्ण आंतरिक अवशोषण कहते हैं
C जब प्रकाश एक से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है और उसका आपतित कोण यदि क्रांतिक कोण से अधिक हो जाता है तो पूर्ण आंतरिक परावर्तन की घटना प्रकट होती है
D हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है अर्थात यह पूर्ण चमकदार है
A जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाता है तो प्रकाश की चाल बढ़ जाती है और अपवर्तन कोण का मान भी बढ़ जाता है
सी तब सही होता जब पहले माध्यम को सघन और दूसरे माध्यम को विरल कहा जाता
Q8 प्रकाश के किस विधा का प्रयोग एंडोस्कोपी में किया जाता है
A आंशिक अपवर्तन तथा परावर्तनB केवल आंशिक परावर्तन
C नियमित परावर्तन
D पूर्ण आंतरिक परावर्तन✔
D पूर्ण आंतरिक परावर्तन
पूर्ण आंतरिक परावर्तन में संपूर्ण किरण मुड़ जाती है इस कारण पदार्थ गर्म भी नहीं होता है और कोशिकाएं नष्ट भी नहीं होती हैं पूर्ण आंतरिक परावर्तन का प्रयोग ऑप्टिकल फाइबर में भी किया जाता है जिसके कारण बिना किरणों का नुकसान पहुंचे लंबे स्थानों तक इसे भेजा जा सकता है
प्रश्न 9 = कांच या प्लास्टिक का बना ऐसा पदार्थ जिसकी कम से कम एक साथ है हो कहलाता है
A गोलीय दर्पणB गोलीय लेंस
C लेंस✔
D दर्पण
E उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10 एक उत्तल लेंस को एक पारदर्शी द्रव में डुबाया जाता है उस पारदर्शक द्रव का अपवर्तनांक lens के कांच के अपवर्तनांक के समान hai lens का व्यवहार होगा
A अवतल लेंसB उत्तल लेंस ही रहेगा
C कांच के स्लैब की तरह कार्य करेगा✔
D उपरोक्त में से कोई नहीं
C कांच के स्लैब की तरह कार्य करेगा
क्योंकि कांच का और उस द्रव का अपवर्तनांक समान हो जाएगा इसलिए दोनों में अपवर्तन नहीं होगा और प्रकाश की किरण सीधे निकल जाएगी जिससे यह कांच के 1 स्लैब की भांति व्यवहार करेगा अर्थात समांतर शीशे के टुकड़े की भाति
Read More Topics :
- GK Trick : महात्मा गाँधी द्वारा संचालित आंदोलन
- HTET CTET Model Paper 2018: Important Questions
- महत्वपूर्ण शिक्षा आयोग | HTET 2018 Special
- Top 80 Questions related to Child Psychology in Hindi || बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त कौन सा है
- अभिसारी चिंतन : यथार्थवादी चिंतन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है यथार्थवादी चिंतन विषय में ही हम अभिसारी चिंतन , सृजनात्मक चिंतन एवं आलोचनात्मक चिंतन को भी शामिल करते है | क्यूंकि बहुत बार अभिसारी चिंतन से प्रश्न हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न आता है| तो चलिए जानते है कि यथार्थवादी चिन्तन क्या है और यह अभिसारी चिंतन से कैसे भिन्न है ?
- क्या चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR ? : सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है।
- 42 Most important question answer of Child Psychology || HTET 2018
- KVS PRT Dec 2018 Question Paper download in PDF
- Top 50 most important current affairs in Hindi of 2018
No comments:
Post a Comment