An Education Portal

Breaking

Saturday, February 9, 2019

Weekly one liner current affairs updates 3 feb 2019 to 9 feb 2019

Weekly one liner current affairs updates 

3 feb 2019 to 9 feb 2019

Weekly one liner current affairs updates 3 feb 2019 to 9 feb 2019
Weekly one liner current affairs updates 3 feb 2019 to 9 feb 2019



•    राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर जितने रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है-25,000 रुपये प्रति माह


•    हाल ही में जिस सरकार ने संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च की हैं- दिल्ली सरकार


•    आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दी है-1.6 लाख रुपये


•    संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जिस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी- अटल बिहारी वाजपेयी


•    अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ जितने पायदान पर पहुंच गया-36वें


•    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इन्हें हाल ही में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है - डेविड मल्पस


•    वह स्थान जहां परमाणु टेक-2019 सम्मेलन आयोजित किया गया – नई दिल्ली


•    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इतनी भूमि तक के किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा - दो हेक्टेयर अथवा इससे कम


•    उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए आवंटित राशि है – 3000 करोड़ रुपये


•    वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए शहरों में कान्हा गोशाला के लिए इतने करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई –200 करोड़ रुपये

•    वह राज्य जिसके द्वारा पेश बजट में प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना दिए जाने की घोषणा की गई है – असम

•    केंद्र सरकार द्वारा पोंजी स्कीमों पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से लाया गया विधेयक है - अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक-2018

•    सिनेमेटोग्राफ संशोधन विधेयक, 2019 के अनुसार पायरेसी और कॉपीराइट मामलों का उल्लंघन करने पर इतने साल की सज़ा हो सकती है – तीन साल

•    वह स्थान जहां हाल ही में एशिया एलपीजी सम्मेलन आरंभ किया गया है – नई दिल्ली

•    वह राज्य जिसने हाल ही में कालिया छात्रवृत्ति योजना-2019 शुरू की है – ओडिशा

•    वह राजनेता जिसने हाल ही में बाढ़ में लोगों को बचाने वाले केरल के मछुआरों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है – शशि थरूर

•    गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में इतना प्रतिशत की कटौती की है – 0.25%

•    वह टीम जिसने वर्ष 2019 का रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है – विदर्भ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महिलाओं के वर्जिनिटी टेस्ट को अपराध घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है – महाराष्ट्र सरकार

•    इन्हें हाल ही में नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है - प्रदीप सिंह खरोला

•    वह राज्य सरकार जिसने वर्ष 1984 में कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है- उत्तर प्रदेश सरकार


•    रूस के अनुसार वर्ष 2021 तक सतह से लक्ष्य भेदने में सक्षम जितने नए मिसाइल सिस्टम लॉन्च करने की योजना है-दो


•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'एस्मा' कानून लागू करते हुए अपने कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर 6 महीने तक रोक लगा दी है- उत्तर प्रदेश सरकार


•    नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुल जितने सीवरेज आधारभूत ढांचे संबंधी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है-136


•    पेट्रोलियम सचिव एम.एम. कुट्टी के अनुसार 2.25 करोड़ टन खपत के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है- भारत


•    इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये 40वें संचार उपग्रह का नाम है - जीसैट-31


•    वह राज्य जिसने डॉल्फिन की एक प्रजाति को राज्य का राजकीय जलीय जीव घोषित किया है – पंजाब


•    वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में जारी जानकारी के अनुसार चुंबकीय उत्तरी ध्रुव कनाडा से इस देश की ओर खिसक रहा है – रूस

•    वह सरकारी मिशन जिसका लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाने के लिए ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ का शुभारंभ किया गया है - दीनदयाल अंत्योदय मिशन


•    राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जयपुर, कोटा तथा अलवर में 11-12 फरवरी के दौरान इस नाम से आपदा राहत अभ्यास का प्रदर्शन किया जायेगा – राहत

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने जितने कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे-42


•    सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा जितने लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है-7.01 लाख करोड़ रुपये


•    केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में ज़मीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम जितने बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है-7 बजे तक


•    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार, 'वचन-पत्र' के वादों पर अमल करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में जितने प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है-70%


•    कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को जितने करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है-286 करोड़ रुपये


•    अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपियन देशों ने ईरान के साथ व्यापार हेतु जिस नाम से पेमेंट चैनल का गठन किया है - INSTEX


•    नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी (Dwarf) आकाशगंगा का नाम है – बेदिन-1


•    अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की वह हिन्दू महिला उम्मीदवार जिसने वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है – तुलसी गेबार्ड


•    केरल में किस कीटनाशक के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन को हाल ही में समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है – एंडोसल्फान



•    पूरी दुनिया में विश्व आर्द्रभूमि दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 02 फरवरी

•    इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर आईसीसी ने मेज़बान विंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर पर जितने टेस्ट का बैन लगाया है- एक टेस्ट

•    नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के विरोध में जिस मणिपुरी फिल्मकार ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है- अरिबम श्याम शर्मा


•    आईसीसी की ताज़ा महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर जिस भारतीय ओपनर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है- स्मृति मंधाना


•    उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव के आदेश पर देश में जिस विषय को पढ़ाने पर लगा बैन हटा लिया गया है- राजनीति शास्त्र


•    विश्व कैंसर दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-04 फरवरी


•    वह महिला क्रिकेटर जो 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं हैं – सना मीर


•    देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हरियाणा में इस स्थान पर की जाएगी – रेवाड़ी


•    सरकार द्वारा इन्हें हाल ही में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है – ऋषि कुमार शुक्ला


•    वह स्थान जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया – लद्दाख


•    अमेरिका और रूस ने हाल ही में जिस परमाणु संधि से स्वयं को अलग कर के संधि को स्थगित करने की घोषणा की है - INF

  • DCRUST Murthal University direct recruitment to various Group-C & D posts
  • अभिसारी चिंतन : यथार्थवादी चिंतन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है यथार्थवादी चिंतन विषय में ही हम अभिसारी चिंतन, सृजनात्मक चिंतन एवं आलोचनात्मक चिंतन को भी शामिल करते है | 
  • क्या चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR ? : सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है।
  • CRSU Jind: Advertisement 2019 | WALK IN INTERVIEW
  • हरियाणा पुलिस भर्ती : 16 फ़रवरी तक फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट पूरा होगा
  • Delhi High Court Recruitment: 57 Post of Senior Personal Assistant | How To apply

  • Haryana Govt Employee Important online Links : पासवर्ड भूलने वाले कर्मचारी नीचे दिए लिंक्स को सेव कर ले
  • No comments:

    Post a Comment