An Education Portal

Breaking

Monday, June 10, 2019

HPSC Assistant Professor Exam: अंग्रेजी , गणित के बाद अब कॉमर्स में भी गड़बड़ी का मामला

HPSC Assistant Professor Exam: अंग्रेजी , गणित के बाद अब कॉमर्स में भी गड़बड़ी का मामला 


HPSC Assistant Professor Exam: अंग्रेजी , गणित के बाद अब कॉमर्स में भी गड़बड़ी का मामला
HPSC Assistant Professor Exam: अंग्रेजी , गणित के बाद अब कॉमर्स में भी गड़बड़ी का मामला
अंग्रेजी और गणित के बाद हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) की कॉमर्स की परीक्षा पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 21 मई को आयोजित कॉमर्स विषय के स्क्रीनिंग टेस्ट में 116 ऐसे अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जोकि जोड़े में या फिर एक अभ्यर्थी के फासले पर बैठे थे। जोकि परीक्षा में हुई गड़बड़ी को दर्शाता है। पांच मई को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में अकेले हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से 80 अभ्यर्थी पास हुए हैं। अभ्यर्थी इसे भ्रष्टाचार के रूप में देख रहे हैं। परीक्षा के रद किए जाने की मांग की जा रही है।

अभ्यर्थी डा. योगेंद्र गौड, डा. रजनी व अनिल कुमार का कहना है कि 102 पोस्ट के लिए ली गई लिखित परीक्षा में एक ही विवि के 80 अभ्यर्थियों का पास होना साफ-साफ घोटाला है। अभ्यर्थी मोना ने कहा कि परीक्षा के लिए रोल नंबर एल्फाबेटिकल क्रम में जारी नहीं करने पर ही गड़बड़ी का अंदेशा हो रहा था। किसी भी बहुविकल्पीय परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के क्रम में रोल नंबर देना कमीशन की बहुत बड़ी लापरवाही है। वहीं अभ्यर्थी रेखा व नीतू ने बताया कि परीक्षा वाले दिन ही देर शाम आंसर-की जारी कर दी गई थी। आंसर-की में मौजूद उनकी मांग है कि अंग्रेजी की तरह ही उनकी परीक्षा भी रद करके दोबारा कराई जाए। खामियों पर तीन दिनों के भीतर शिकायत दर्ज कराने का समय दिया था। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद संसोधित आंसर-की जारी नहीं की गई। अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद करने की मांग की है। इसके लिए सीएमओ ऑफिस को मेल पर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक उन्हें मेल का जवाब नहीं मिला है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
कमीशन की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल
गणित, अंग्रेजी और अब कॉमर्स की परीक्षा में गड़बड़ी होने से एचपीएससी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। परीक्षा में ऐसी खामियां मिल रही हैं जोकि बड़े स्तर पर लापरवाही को जाहिर करती हैं। अभ्यर्थियों के अभियान पर तो गणित की परीक्षा को रद तक करना पड़ा है। रजिस्ट्रेशन के क्रम में ही रोल नंबर जारी करना, प्रश्नपत्र में त्रुटियां आदि कमीशन की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं।

पोस्ट के लिए 21 मई को हुई परीक्षा
80 अभ्यर्थी पास हुए अकेले जेजीयू से

  • भिसारी चिंतन : यथार्थवादी चिंतन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है यथार्थवादी चिंतन विषय में ही हम अभिसारी चिंतन, सृजनात्मक चिंतन एवं आलोचनात्मक चिंतन को भी शामिल करते है 
  • What is Teaching Skill? | Important Teaching Skills for a Teacher.
  • HCS Rules: HARYANA CIVIL SERVICES RULES Pay, TA, Leave, GPF, Punishment, allowance, Rules
  • क्या चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR ? : सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है।
  • NEP 2019: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 | Draft
  • अगले तीन माह में हरियाणा में नौकरियों की बहार
  • 22 फर्जी विश्वविद्यालय जो फर्जी है | UGC ने जारी की लिस्ट
  • Haryana Govt Employee Important online Links : पासवर्ड भूलने वाले कर्मचारी नीचे दिए लिंक्स को सेव कर ले
  • No comments:

    Post a Comment