Haryana Aided College: वित्त विभाग में अटकी एडिड कॉलेजों के स्टाफ को टेकओवर की फाइल
प्रदेश के सरकारी अनुदान प्राप्त निजी कॉलेजों के स्टाफ को टेकओवर करने की फाइल एक महीने से वित्त विभाग में अटकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल करीब एक साल पहले ही प्रदेश के सभी 97 एडिड कॉलेजों के 2176 शिक्षकों और 1184 गैर शिक्षक कर्मचारियों को टेकओवर करने की मंजूरी दे चुके। इसके बावजूद अभी तक स्टाफ को टेकओवर नहीं किए जाने से कर्मचारियों को मेडिकल, चाइल्ड केयर लीव, एक्सग्रेसिया, एलटीसी (यात्र भत्ता), बच्चों को शिक्षा भत्ते सहित अन्य कई तरह के लाभ नहीं मिल रहे। प्रदेश के अनुदान प्राप्त स्कूलों को टेकओवर किया जा चुका, लेकिन कॉलेजों को लेकर मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ा है। अनुदान प्राप्त कॉलेजों के स्टाफ को 95 फीसद अनुदान सरकार देती है, जबकि पांच फीसद प्रबंधक कमेटियां। अधिकतर कॉलेजों में प्रबंधक कमेटियां अपने हिस्से की राशि स्टाफ को नहीं देतीं।
No comments:
Post a Comment