An Education Portal

Breaking

Tuesday, August 13, 2019

How to prepare for HSSC Exam | HSSC की तैयारी कैसे करें ?

How to prepare for HSSC Exam | HSSC की तैयारी कैसे करें ?

Haryana Staff Selection Commission 


How to prepare HSSC Exam | HSSC की तैयारी कैसे करें ?


आपको ज्ञात है कि वर्तमान में #HSSC ने अनेक वैकेंसी निकाली हुई है जिनका सिलेबस थोड़े बहुत फर्क के साथ समान ही है किसी भी कार्य में सफलता के लिए कड़ी मेहनत जितनी आवश्यक है ।उतनी ही आवश्यक उसकी योजनाबद्ध तैयारी है ।



Happy Independence day
सिलेबस
HSSC की group C या डी ग्रुप की सभी वेकेंसीयो का सिलेबस समान ही है,
पेपर में कुल 90 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रसन्न 1 नंबर का होगा,
पुलिस एग्जाम में 100 होंगे प्रत्येक प्रश्न 0.8 नंबर का होगा। हरियाणा के सामान्य ज्ञान इतिहास भूगोल तथा राजनीति से 25% प्रश्न आएंगे । वही सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान गणित तर्कशक्ति अंग्रेजी एवं हिंदी से 75 प्रश्न आएंगे,
विषय के अनुसार तैयारी एवं किताबें

हरियाणा सामान्य ज्ञान
इसके लिए ``अरिहंत हरियाणा दिग्दर्शन`` या ``अमर उजाला सामान्य ज्ञान`` या ``विद्यापीठ हरियाणा सामान्य ज्ञान`` इनमें से कोई_एक पुस्तक ले । यह पेपर का प्रमुख एवं ज्यादा नंबर देने वाला भाग है इसलिए इस पर पूरा ध्यान दें दूसरा हरियाणा के करंट अफेयर्स पर पूरा ध्यान दें रोजाना दैनिक समाचार पत्र पढ़ें

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
इसके लिए लुसेंट सामान्य ज्ञान या अरिहंत सामान्य ज्ञान या धनकर पब्लिकेशन की सामान्य ज्ञान की बुक ले। इनमें से कोई_एक किताब ही खरीदें और उसे बार-बार पढ़े ।
विज्ञान के लिए हेरॉल्ड पब्लिकेशन की ``एनसीईआरटी सामान्य विज्ञान `` नामक पुस्तक बहुत बढ़िया है । सभी परीक्षाओं में विज्ञान के प्रश्न इसी से आए हैं




गणित
गणित का सामान्य सा सिद्धांत है कि गणित अभ्यास करने से ही आता है । आप आर एस अग्रवाल की किताब लेकर उसमे दिए गए प्रश्नों को हल करें । एक बात याद रखें आर एस अग्रवाल का मेथड कभी ना अपनाएं क्योंकि प्रश्न हल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण कम समय में प्रश्न हल करना है । प्रश्नों के टाइप को समझें और ट्रिक का प्रयोग कर उन्हें हल करें । याद रखें आपको कम से कम टाइम के अंदर प्रश्न को हल करना है इसलिए कांसेप्ट मेथड की जगह ट्रिकी मेथड का यूज करें। इसके लिए आप हेरोल्ड पब्लिकेशन की ट्रिकी मैथ वाली बुक ले सकते हैं
तर्कशक्ति
तर्कशक्ति या रीजनिंग के प्रश्न HSSC की परीक्षाओं में ज्यादा कठिन नहीं पूछे जाते हैं । इनका स्तर इन परीक्षाओं में सामान्य सा ही है इसलिए तर्कशक्ति की तैयारी के लिए आप कोई भी पुस्तक खरीदें और रोजाना उस में दिए गए प्रश्नों का अभ्यास करें । दूसरा A से Z तक कौन सा अक्षर किस नंबर पर आता है यह अच्छी तरह याद कर लें ।
अंग्रेजी
अंग्रेजी हर प्रतियोगिता परीक्षा में महत्वपूर्ण रोल अदा करती है । बहुत से छात्रों को खासकर जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं उनको यह विषय बहुत परेशान करता है। HSSC में grammar और vocabularies दोनों से प्रश्न आएंगे इसलिए दोनों पर पकड़ बनाना जरूरी है ।अंग्रेजी की तैयारी के लिए paramount पब्लिकेशन की from plinth to paramount बुक काफी अच्छी है। यह नीतू सिंह द्वारा लिखी गई है । इसी के साथ आप रोजाना किसी अंग्रेजी अखबार का अध्ययन करना शुरु कर दें। अंग्रेजी अखबार पढ़ना शुरू करते समय उसे प्रथम पेज से ना पढे हैडलाइन में हमेशा कठिन शब्द डाले जाते हैं जो दैनिक पाठक को अपनी ओर आकर्षित कर सकें । शुरुआत में आप लोकल न्यूज़ का पेज पढ़े क्योंकि उसमें हमेशा सिंपल इंग्लिश का प्रयोग होता है । फिर पूरा अखबार पढ़ना शुरू करें । रोजाना कुछ नए शब्द सीखें ।
हिन्दी
हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए यह विषय अन्य के मुकाबले हमारे लिए आसान है। एसएससी की परीक्षाओं में सामान्यतया संधि समास रस अशुद्धि प्रत्यय उपसर्ग और मुहावरों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसकी तैयारी के लिए विद्यापीठ टाइम्स का हिंदी विशेषांक बहुत बढ़िया है । इस अखबार से हिंदी का पूरा सिलेबस पूरा हो जाता है । ध्यान रखें हमें व्याकरण की कोई बड़ी सी पुस्तक पढ़ कर व्याकरण विद नहीं बनना है अपितु hssc का एग्जाम पास करना है ।
अन्य महत्वपूर्ण बातें 
-रोजाना अध्ययन करें और अभ्यास करें ।
-बहुत सारी पुस्तक खरीदने के बजाय कम से कम पुस्तकें खरीद कर बार-बार पढे।
- मॉडल टेस्ट पेपर खरीद कर रोज एक पेपर का अभ्यास करें ।
-स्वास्थ्य के लिए भी समय निकालें और रोज थोड़ा व्यायाम करें ।
-बस अब जुट जाएं।ओर खास बात मोबाईल फोन से कुछ दिन दूरी बना कर रखे।
बाकि आप को जो अच्छा लगे वहीं करना है।
@RAJ Saharan


How to prepare for hssc , best way to prepare for hssc , hssctrick , hssc gk ,



  • भिसारी चिंतन : यथार्थवादी चिंतन शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है यथार्थवादी चिंतन विषय में ही हम अभिसारी चिंतन, सृजनात्मक चिंतन एवं आलोचनात्मक चिंतन को भी शामिल करते है 
  • What is Teaching Skill? | Important Teaching Skills for a Teacher.
  • Kurukshetra University Clerk Typing Test Admit Card 2019 download here | Type Test Speed Calculation Formula
  • क्या चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR ? : सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है।
  • NEP 2019: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 | Draft
  • Haryana GK : More than 20 Important questions | HSSC Special | हरियाणा सामान्य ज्ञान दर्शन
  • Haryana B.Ed Admission 2019 open now | हरियाणा में बी.एड के फॉर्म निकले
  • Haryana Govt Employee Important online Links : पासवर्ड भूलने वाले कर्मचारी नीचे दिए लिंक्स को सेव कर ले
  • 2 comments: