क्या है सल्फर ? | इसका प्रयोग क्या है ?
क्या है सल्फर ? | इसका प्रयोग क्या है ? |
► सल्फर (S) : पृथ्वी पर सल्फर 0.05% उपस्थित है |
• सल्फर से एक महत्वपूर्ण रसायन सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) प्राप्त किया जाता है ,इसे ही तेजाब बोला जाता है (King of Chemicals) |
1) सल्फर ट्राइऑक्साइड को जल में घुलाने से,
2SO2 + O2 = 2SO3
SO3 + H2O = H2SO4 बनाता है |
2) हाइड्रोजन परॉक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड की सीधी क्रिया से-
H2O2 + SO2 = H2SO4 बनाता है |
Note : सल्फ़र डाई ऑक्साइड (SO2) काफी हानिकारक गैस है जो की उद्योगों से, ज्वालामुखी से निकलती है |
► H2SO4 उपयोग :
• कार की बैटरी में (V.imp)
• विस्फोटक पदार्थो में
• डिटर्जेंट उद्योग में
• इसका सबसे अधिक उपयोग पेट्रो रसायन उद्योगों में किया जाता है ,प्रयोगशाला में गंदगी साफ़ करने में भी इसका उपयोग किया जाता है |
• सल्फर का उपयोग वल्कीनीकरण (Vulcanization) Process में भी किया जाता है |
| |||||||
► शुरुआत में वैज्ञानिक ऐसे रबर की खोज में लगे थे जो मौसम परिवर्तन से प्रभावित न हो तो एक वैज्ञानिक थे गुड़इयर वो भी इसी खोज में जुटे हुवे थे, तो रबर और सल्फर के मिश्रण का प्रयोग करते टाइम ये मिश्रण गर्म स्टोव पर गिर गया
ये मिश्रण पिघलने की जगह , चमड़े जैसा सख्त हो गया और इसका लचीलापन भी बरक़रार था, इस तरह से वल्कनाइड रबर आस्तित्व में आया |
♦ इसका उपयोग : टायर, ट्यूब, रबर बैंड, गुब्बारे, वाटर प्रूफ कोट में किया जाता है |
► SO2 (सल्फर डाई ऑक्साइड) : बहुत ही हानिकारक गैस है जो की अम्ल वर्षा के लिए Responsible होती है |
• वायु में इसकी अधिकता होने से पेड़ो की पत्तिया काली होकर गिर जाती है |
• उद्योगो से निकालने वाले धुएँ मे सल्फरडाइ ऑक्साइड होती है ज्वालामुखी से जो धुआँ निकलता है उसमे सल्फर डाइ ऑक्साइड होती है |
हरियाणा का नंबर 1 ग्रुप सबसे तेज सबसे सटीक शिक्षा एवं रोजगार सम्बन्धी ताजा न्यूज़ के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और " शिक्षा और रोजगार से जुड़े समाचार (Educational News) " ग्रुप को ज्वाइन करें.. धन्यवाद!!
ReplyDeletehttps://www.facebook.com/groups/eduandjobs/