An Education Portal

Breaking

Wednesday, July 25, 2018

MBA counseling notice of MDU Rohtak





महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में सत्र 2018-2019 में दो वर्षीय एमबीए-जनरल/आनर्स/बीई पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 27 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। 
इमसॉर निदेशक प्रो. ए.एस. बूरा ने बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रो. बूरा ने बताया कि वे विद्यार्थी जो कॉमन एंट्रेंस परीक्षा में अपीयर हुए थे, लेकिन बाद में खुद को रजिस्टर्ड नहीं करवा पाए, वे भी फिजिकल काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। फिजिकली काउंसलिंग प्रात: 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत तौर पर अपीयर होना अनिवार्य है। इस दौरान सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंटस साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के रिजल्ड की डानलोडिड कॉपी भी साथ लानी होगी।

No comments:

Post a Comment