महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू)
के डिजीटल लर्निंग एण्ड मॉनीटिरिंग इनीशियटिव्स (डीएलएमआई) सैल के तत्वावधान में
आज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम (एलएमएस) रिसोर्सेज के
लिंक का शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पुनिया ने माउस क्लिक कर
इस एलएमएस पोर्टल को लांच किया।
एमडीयू कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पुनिया ने कहा कि आज का
युग डिजीटल लर्निंग का युग है। विद्यार्थियों के लिए डिजीटल लर्निंग नॉलेज अपडेशन
का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के प्रारंभ होने से विश्वविद्यालय
के प्राध्यापक भी डिजीटल शिक्षण प्रणाली से जुड़ जाएंगे।
विश्वविद्यालय
के डीएलआईएम प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने कहा कि लर्निंग मैनजमेंट
रिसोर्सेज पोर्टल पर दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में एमडीयू के फैकल्टी सदस्य
शिक्षण सामग्री- विडियो, पीडीएफ फाइल, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन आदि अपलोड कर सकेंगे। दूसरे सेक्शन में
यूजीसी से संबंधित डिजीटल लिंक्स जैसे कि मूक्स आदि उपलब्ध होंगे। प्रो. गिल ने
कहा कि एलएमएस पोर्टल पर प्राध्यापक अपना एजुकेशनल ई-कंटेंट क्रिएट कर शिक्षण
सामग्री विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवा पाएंगे। इसी प्रकार, विद्यार्थी अपना एकाउंट बनाकर ई-कंटेंट
से ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे।
विश्वविद्यालय
के डीन,
एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.के. राजन ने कहा कि डिजीटल लर्निंग तथा शिक्षण प्रणाली से स्टूडेंट-टीचर दोनों की कैपेसिटी बिल्डिंग होगी। प्रो. राजन ने कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट पर भी महत्त्वपूर्ण पहल की जाएगी। प्रो. राजन ने कहा कि भविष्य में डिजीटल कंटेंट जेनेरेशन के लिए प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.के. राजन ने कहा कि डिजीटल लर्निंग तथा शिक्षण प्रणाली से स्टूडेंट-टीचर दोनों की कैपेसिटी बिल्डिंग होगी। प्रो. राजन ने कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट पर भी महत्त्वपूर्ण पहल की जाएगी। प्रो. राजन ने कहा कि भविष्य में डिजीटल कंटेंट जेनेरेशन के लिए प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन, सीडीसी प्रो. युद्धवीर सिंह, निदेशक शोध प्रो. रेणु चुघ, प्रो. एसपी खटकड़, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, प्रो. राजेन्द्र सिंह छिल्लर, प्रो. जेएस नादंल, प्रो. एएस मान, डा. जीपी सरोहा, निदेशक डीडीई प्रो. कुलदीप सिंह
छिक्कारा, प्रो. राजेश धनखड़, प्रो. राहुल ऋषि, डा. सुमित गिल, सुनित मुखर्जी, नवीन कुमार, पंकज नैन, विकास नागिल उपस्थित रहे। इस एलएएमएस पोर्टल के सर्जन में
कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग के विद्यार्थी हेमंत सिंगला एवं पारूल
सुनेजा, यूसीसी के तकनीकी सहायक विकास नागिल तथा निदेशक यूसीसी डा. जीपी
सरोहा ने विशेष सहयोग दिया है।
No comments:
Post a Comment