KVS भर्ती 2018 में विभिन्न पदों की पात्रता मापदंड (ELIGIBILITY CRITERIA) संबंधी कुछ बातें-
KVS ELIGIBILITY CRITERIA 2018
@ प्राचार्य पदों के लिए स्नातकोत्तर में न्यूनतम 45% अंक चाहिए। जबकि शेष सभी पदों में 50% आवश्यक है।
@ प्राचार्य व उप-प्राचार्य (VP) पदों के लिए केंद्र/राज्य या इनके स्वायत्त शैक्षिक संस्थाओं में शिक्षक होना जरूरी है। प्राइवेट संस्थानों जैसे डीपीएस, आर्मी स्कूल, DAV आदि का अनुभव रखने शिक्षक इसमें आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे।
@ उप-प्राचार्य (VP) पदों के लिए PGT के रूप में न्यूनतम 06 साल का अनुभव चाहिए (भले ही वह केवीएस का हो) जबकि LDE में यह 05 साल चाहिए थी।
@ PGT पदों में संबन्धित विषय में 50% अंक होने जरूरी हैं। यहाँ 50% का मतलब 49.99% कतई नहीं है। इसके साथ बीएड होना जरूरी है, भले ही आपका बीएड मे टीचिंग विषय कुछ भी हो।
@ PGT मे आवेदन के लिए CTET पास होने की जरूरत नही है।
@ PGT हिन्दी में MA हिन्दी 50% हो या MA संस्कृत होने पर BA मे हिन्दी होना जरूरी है।
@ PGT कंप्यूटर विज्ञान मे आवेदन के लिए बीएड नहीं चाहिए। इसमें 'बीई, बीटेक- CS, या MSc (CS) या MCA या सी लेवल अथवा PGDCA/BCA/BSc (CS), बी लेवल + किसी भी विषय मे PG डिग्री' उत्तीर्ण होना आवश्यक है। किन्तु आगे यदि प्रिंसिपल बनना है तो बीएड जरूरी होगा।
@ TGT मे आवेदन के लिए ओवर-आल व संबन्धित विषय दोनों मे ही 50% अंक होने जरूरी हैं। वैसे यदि कोई विषय मे किसी एक वर्ष मे 50% से कम हो पर बाकी दोनों वर्षों के सहारे 50% पूरा कर ले रहा है तो उसे वैध माना जाएगा।
@ TGT हिन्दी अङ्ग्रेज़ी, संस्कृत मे आवेदन हेतु इन विषयों को तीनों वर्ष पढ़ना जरूरी है।
@ TGT SSt मे इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र मे किन्हीं दो विषयों का अध्ययन जरूरी है, जिसमें एक इतिहास या भूगोल हो। अर्थात अर्थशास्त्र और राजनीतिशास्त्र का अध्ययन करने वाले लोग आवेदन नही कर पाएंगे।
@ भूगोल या इतिहास को तीनों वर्ष 50% अंकों के साथ पढ़ा होना आवश्यक है। आनर्स स्नातक की दशा मे इतिहास या भूगोल आनर्स को दूसरे विषयों (बाकी तीन मे से) को दो वर्ष पढ़ा होना जरूरी है। इसका मतलब अर्थशास्त्र या राजनीतिशास्त्र आनर्स वाले आवेदन नही कर पाएंगे।
@ BA गणित और BSc आनर्स (गैर मैथ) TGT मैथ मे आवेदन के पात्र नही हैं।
@ TGT Science मे जन्तु, रसायन, वनस्पति विज्ञान का तीनों वर्ष (आनर्स की दशा मे किन्हीं दो का 50% के साथ स्नातक मे अध्ययन होना पर्याप्त है)
@ TGT पदों मे CTET 2nd पेपर पास होना जरूरी है। विशेष बात यह कि इसमें स्पेशल बीएड वाले आवेदन के पात्र नहीं हैं।
@ PRT पदों के लिए 12वीं मे 50% तथा शिक्षा प्रशिक्षण या विशिष्ट शिक्षा मे डिप्लोमा व CTET 1st पेपर पास होना आवश्यक है।
@ इसमे बीएड वालों को पात्र माना तो गया है, किन्तु तकनीकी रूप से अभी कोई बीएड वाला इसमे आवेदन लायक नहीं है (क्योंकि पुराने सीटेट की वैधता समाप्त हो गई है, नए मे अभी तक आवेदन भी नही हो सका है)
@ PRT म्यूजिक मे म्यूजिक डिप्लोमा वालों को आवेदन का पात्र नही माना गया है।
@ PGT, TGT मे यदि आप एक से अधिक विषयों की पात्रता रखते हैं तो भी किसी विषय मे ही आवेदन करें, क्योंकि एक पद के सभी विषयों की परीक्षा एक ही पालि मे एक साथ होगी।
@ सभी पदों के लिए निर्धारित योग्यता (उम्र, शिक्षा आदि) 30 Spt 2018 को पूर्ण होनी चाहिए। इसके बाद जिनका रिजल्ट आने वाला हो वे पैसे न बर्बाद करें।
@ कंप्यूटर ज्ञान हेतु किसी प्रमाणपत्र की मांग नही की गई है। फिर भी अभ्यर्थी को कंप्यूटर ज्ञान होना सकारात्मक माना जाएगा। फिर भी यदि इसका ज्ञान किसी को नही है, तो भी उसे आवेदन से नही रोका जाएगा।
@ केवीएस द्विभाषी पद्धति पर कार्य करता है, इसलिए सभी को हिन्दी-अङ्ग्रेज़ी की सामान्य जानकारी होनी आवश्यक है (यद्यपि इसके लिए किसी खास डिग्री की मांग नही हुई है)
@ PGT के लिए 40, TGT-35 व PRT के लिए 30 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तय की गई है।
@ आयु छूट मे ओबीसी 03 साल, SC/ST 05 साल व सभी श्रेणी की महिलाओं को सभी पदों पर 10 वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट दी गई है।
@ आवेदन शुल्क शैक्षिक पदों के लिए 1000/, प्राचार्य, VP के 1500 रूपये है।
@ आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएँगे। इसमें हार्ड-कॉपी केवीएस को नही भेजनी है, किन्तु उसका प्रिंट-आउट इंटरव्यू के समय आपके पास होना चाहिए।
किसी अशुधि के लिए कमेंट में लिखे | धन्यवाद
source
No comments:
Post a Comment