Top 10 Current Affairs of the Week ( करेंट अफेयर्स साप्ताहिक)
टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम:
•
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें पद और गोपनीयता की
शपथ दिलाई. इमरान खान ने उर्दू में शपथ ली.
•
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे.
•
प्रधानमंत्री पद के लए इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज
(पीएमएल- एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था.
•
342 सदस्यों वाले पाकिस्तान के निचले सदन (नेशनल असेंबली) में इमरान खान
को सरकार के गठन और प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के लिए 172 वोटों की जरूरत
थी. इस चुनाव में इमरान खान के पक्ष में 176 वोट पड़े जबकि शाहबाज शरीफ को 96 वोट ही मिल
सके.
2. पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन: सात दिन का राजकीय शोक
•
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के
एम्स में शाम 05
बजकर 05
मिनट पर निधन हो गया.
•
अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में
संक्रमण आदि के बाद 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था.
•
एम्सआ से उनका पार्थिव शरीर उनके निवास कृष्णप मेनन मार्ग पर लाया
गया. यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री का शव उनके निवास स्थारन पर तिरंगे में लपेटा
गया. यहां पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
•
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 17 अगस्त 2018 को पंचतत्व में
विलीन हो गए. दिल्ली के स्मृति स्थल पर राष्ट्र ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई
दी.
•
मुंबई स्थित भायखला चिड़ियाघर में 15 अगस्त 2018 को देश के पहले पेंगुइन का जन्म हुआ.
हम्बोल्ट प्रजाति के इस पेंगुइन का जन्म वन्यजीव विशेषज्ञों की देखरेख में हुआ.
•
वर्ष 2017 में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से आठ हम्बोल्ट पेंगुइन को
मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में लाया गया था.
•
इनमे से साढ़े चार साल की मादा हम्बोल्ट पेंगुइन फ्लीपर ने मोल्ट के
साथ मिलकर पांच जुलाई को एक अंडा दिया था जिससे इस पेंगुइन का जन्म हुआ.
•
पेंगुइन आम तौर पर साढ़े तीन साल की उम्र में अंडे देते है, लेकिन फ्लीपर
साढ़े चार साल की मादा हम्बोल्ट है और 21 जुलाई को मोल्ट तीन साल का हो जाएगा.
4. नीति
आयोग ने 'पिच
टू मूव' प्रतियोगिता
शुरू करने की घोषणा की
•
नीति आयोग ने 14 अगस्त 2018 को देश के उभरते उद्यमियों के लिए 'पिच टू मूव' नाम से एक
प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है.
•
प्रधानमंत्री नरेन्द्रू मोदी वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेमलन के अवसर
पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्काेर देंगे.
•
इसका उद्देश्यक स्टांर्ट-अप्सश को कारोबार से जुड़े नये विचार
निर्णायक मंडल (जूरी) के सामने पेश करने का मौका देना है.
•
इसके तहत निवेश आकर्षित करने के लिए मोबिलिटी के विभिन्नश क्षेत्रों
में काम करने वाले स्टातर्ट-अप्सक उद्योगपतियों और उपक्रम पूंजी उपलब्धे कराने
वालों के समक्ष अपने विचार रख सकते हैं.
•
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा पूर्व मुख्य चयनकर्ता अजीत
वाडेकर का 15
अगस्त 2018 को
निधन हो गया. वे 77
वर्ष के थे.
•
वाडेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने मुंबई के जसलोक
हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.
•
अजीत वाडेकर विदेशी धरती पर सीरीज़ जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेट
टीम कप्तान थे.
•
वाडेकर अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल थे. उन्होंने भारत
के लिए 37
टेस्ट मैच और 2
वनडे मैच खेले थे.
•
दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों पर अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाए जाने को
सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी प्रदान की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वाहन डीजल, पेट्रोल या फिर
सीएनजी में से किस ईंधन से चलता है.
•
इस योजना के अनुसार, पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले वाहनों पर नीले
रंग के तथा डीजल से चलने वाले वाहनों पर संतरी रंग के स्टीकर लगाने होंगे.
•
केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय द्वारा यह सुझाव दिया गया था जिसे
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम बी लोकुर की अगुआई वाली बेंच ने स्वीकार किया है.
•
दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल-सीएनजी वाहनों के लिए हल्का नीला स्टिकर
प्रयुक्त किया जाएगा. डीज़ल से चलने वाले वाहनों के लिए संतरी रंग के स्टीकर लगाए
जायेंगे.
•
केंद्र सरकार ने 13 अगस्त 2018 को पीएनबी धोखाधड़ी मामले में
इलाहाबाद बैंक की पूर्व एमडी उषा अनंतसुब्रमण्यम को बर्खास्त कर दिया है.
•
उनकी बर्खास्तगी ठीक उसी दिन हुई जिस दिन वह रिटायर होने वालीं थी.
सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी.
•
बतौर रिपोर्ट्स, सरकार ने सीबीआई को उषा अनंतसुब्रमण्यम पर
मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.
•
इससे पहले मई 2018 में पीएनबी मामले में सीबीआई की चार्जशीट में
नाम आने के बाद अनंतसुब्रमण्यम के सभी अधिकार तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए थे.
•
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का 14 अगस्त 2018 को निधन हो
गया.
•
उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में अंतिम
सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
•
जनसंघ के संस्थापक सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के
राज्यपाल का पद संभाला था. उनका अंतिम संस्कार पंजाब में उनके पैतृक गांव में किया
जाएगा.
•
बलराम दास टंडन का जन्म 1 नवंबर 1927 को अमृतसर पंजाब में हुआ. उन्होंने
पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी.
9. मध्य
प्रदेश में शहीद सम्मान दिवस मनाया गया
•
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 14 अगस्त को 'शहीद सम्मान
दिवस' मनाया
जा रहा है.
•
इस दिन शहीदों के गांवों में शहीद सम्मान दिवस मनाया जा रहा है. इसके
आलावा शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा.
•
राज्य सरकार ने शहीद सम्मान दिवस पर युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद और
आतंकवादियों गतिविधियों के दौरान कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का
उत्सर्ग करने वाले मध्यप्रदेश के निवासी शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने का
निर्णय लिया है.
•
जिस गाँव में शहीद सैनिक का जन्म हुआ अथवा उनका परिवार निवास कर रहा
है, वहाँ
के विद्यालय अथवा शासकीय भवन का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा.
•
केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 13 अगस्त 2018 को ईज ऑफ
लिविंग इंडेक्स (जीवन सुगमता सूचकांक) 2018 जारी किया.
•
शहरों को रैंकिंग देने के लिए देश के 111 शहरों में सर्वेक्षण कराए गए थे. इसके
बाद इसकी घोषणा की गई.
•
भारत में रहने के लिहाज से सबसे बेहतर शहर पुणे है. पुणे को घोषित ईज
ऑफ लिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर रखा गया है. नवी मुंबई को दूसरा स्थान हासिल
हुआ है.
•
पुणे के अलावा महाराष्ट्र के तीन और शहरों के नाम भी इस लिस्ट में
हैं जिनके नाम ठाणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई हैं.
No comments:
Post a Comment