Top 10 cities of India in which living is so difficult
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2018 जारी: पुणे पहले स्थान पर
• केंद्रीय आवास व शहरी विकास
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 13 अगस्त 2018 को ईज ऑफ
लिविंग इंडेक्स (जीवन सुगमता सूचकांक) 2018 जारी किया.
• शहरों को रैंकिंग देने के
लिए देश के 111 शहरों
में सर्वेक्षण कराए गए थे. इसके बाद इसकी घोषणा की गई.
• भारत में रहने के लिहाज से
सबसे बेहतर शहर पुणे है. पुणे को घोषित ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर
रखा गया है. नवी मुंबई को दूसरा स्थान हासिल हुआ है.
• पुणे के अलावा महाराष्ट्र
के तीन और शहरों के नाम भी इस लिस्ट में हैं जिनके नाम ठाणे, नवी
मुंबई और ग्रेटर मुंबई हैं.
No comments:
Post a Comment